टीम के सीनियर खिलाड़ियों पर उठ रहे सवाल : कोहली-रोहित मना रहे छुट्टियां
Share This Post
साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया
न्यूज डेस्क ( नेशनल थॉट्स ) : भारतीय क्रिकेट टीम अभी साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। बीते दिन कटक में खेले गए दूसरे T20 मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे। मैच में कोई भी भारतीय बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जमा पाया।
149 पर ढेर हुई पूरी टीम
कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम की पारी लड़खड़ा गई। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 6 विकेट के नुकसान पर 149 रन ही बना पाई। वहीं, रविवार को विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह किसी बीच पर अकेले बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं।
सवालों के घेरे में टीम के सीनियर खिलाड़ी : खुद मना रहे छुट्टी और टीम को मिल रही हार
IPL में खेलने वाले विदेशी खिलाड़ी अपने नेशनल टीम के साथ जुड़ गए हैं तो विराट और रोहित को टीम के साथ जुड़ने में क्या दिक्कत थी। भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी डेविड मिलर, कगिसो राबाडा, एनरिक नोर्त्या और ड्वेन प्रिटोरियस खेल रहे हैं। ये सभी खिलाड़ी IPL में भी खेल रहे थे। न्यू