राहुल गांधी : ‘लखीमपुर खीरी जाने के लिए आड़े कांग्रेस नेता’, यूपी सरकार ने नहीं दी इजाजत
Share This Post
प्रेस कॉन्फ्रेंस में यूपी और केंद्र सरकार पर बोला हमला
न्यूज डेस्क : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा, प्रियंका गांधी वाड्रा की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवारों से मिलने से रोके जाने पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी बात कही | इस दौरान उन्होंने यूपी व नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला | उन्होंने कहा कि वो दो नेताओं के साथ लखीमपुर खीरी जाकर ही रहेंगे |
लखीमपुर जाने की नहीं मिली इजाजत
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मैं वहां जाकर जमीनी हालत को जानना और समझना चाहता हूं, क्योंकि ये किसी को नहीं पता है और सच वहां जाकर ही पता लगेगा.’ दरअसल, कांग्रेस पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ राहुल गांधी लखीमपुर खीरी जाने वाले थे | इसके लिए उन्होंने यूपी सरकार से इजाजत भी मांगी लेकिन उन्हें इजाजत नहीं मिली |
‘यूपी में अपराधी कुछ भी कर सकते हैं’ – राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि लखीमपुर खीरी में जो भी हुआ उसको जानने के लिए ‘मैं वहाँ जाने की कोशिश करूंगा’ | धारा 144 के तहत 5 लोगों के एक जगह एकत्रित होने पर पाबंदी होती है इसलिए उनके साथ दो कांग्रेस नेता होंगे | यानी कुल तीन लोग जाएंगे |