RBI ने बदला IMPS से जुड़ा यह अहम नियम, ऑनलाइन पैसों का लेनदेन हुआ और आसान
Share This Post
बैंकिंग प्रणाली में सुधार के लिए बदल नियम
न्यूज डेस्क : भारत में बैंकिंग प्रणाली को अच्छे से चलाने का कार्य रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया संभालता है | खाताधारकों की सुविधा और यूजर फ़्रेंडली सिस्टम बनाने के लिए केन्द्रीय बैंक कोई न कोई नियम या स्कीम में बदलाव करता रहता है | इसी बीच रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने आईएमपीएस सर्विस को लेकर बड़ा ऐलान किया है |
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने की घोषणा
उन्होंने कहा – अब ग्राहक एक दिन में 5 लाख रुपये तक का ट्रांजेक्शन कर सकते है जिसकी पहले 2 लाख रुपये लिमिट थी | आज के डिजिटल समय में जहां हर कोई ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से कहीं भी, कभी भी पैसे भेजे जा सकते हैं, लेकिन पैसे भेजने के तरीके अलग-अलग हैं | उन्हीं में से एक है IMPS |
क्या होता है IMPS
आईएमपीएस (IMPS) यानी इमीडियेट मोबाइल पेमेंट सर्विस | अगर आसान शब्दों में कहें तो आईएमपीएस के जरिए किसी भी खाता धारक को कहीं भी कभी भी पैसे भेज सकते हैं | इसमें पैसे भेजने के वक्त को लेकर कोई पाबंदी नहीं है |
अब इसके जरिए 5 लाख रुपये तक का लेन-देन आसानी से कर सकते है |