नई दिल्ली – दिल्ली विश्वविद्यालय के मोतीलाल नेहरू कॉलेज में विकसित भारत और आई.क्यु.ए.सी के तत्वावधान में आधुनिक दुनिया में सफलता और उसकी रणनीति विषय पर एकदिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया.कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वल्लन कर किया गया.कार्यक्रम में के आयोजन के लिए प्राचार्य योगेश शर्मा ने आयोजको का धन्यवाद् किया.
कार्यक्रम मे लबासना के पूर्व निदेशक ,संजीव चोपड़ा , पूर्व आई.आर.एस.अधिकारी रवि कपूर तथा मुख्य वक्ता के तौर पर हिंदी विभाग के प्रो.दीपक जयसवाल मौजूद रहे. दीपक जयसवाल ने वक्तव्य के दौरान कहा कि व्यक्ति के विकास का आधार उसका स्वधर्म पालन करना है.
लबासना के पूर्व निदेशक संजीव चोपड़ा ने कहा कि जो करना है उससे आपको लगाव होना चाहिए.उसे करने में आपको मजा आना चाहिए तभी आप उस काम में सफल होंगे. रवि कपूर ने कहा कि कोई किसी का मार्गदर्शक नहीं होता,बल्कि व्यक्ति स्वयं खुद का मार्ग दर्शक होता है. कार्यक्रम के समन्वयक रामबाबू पछवरिया ने कहा कि विकसित भारत में युवाओ की भूमिका महत्वपूर्ण है.
कार्यक्रम संयोजक हेमंत कुमार सिंह ने कहा कि कार्यक्रम युवाओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से किया गया था और विकसित भारत में उनकी भूमिका और दिशा को तय करने में सकारत्मक भूमिका निभाएगा . कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के शिक्षक समेत भारी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहें.