Rohini Court Shootout : शूटआउट के बाद अधिकारियों ने जताई गैंगवार की आशंका
Share This Post
दिल्ली में गैंगवार की आशंका
न्यूज डेस्क : राजधानी दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में कल जितेंद्र मान उर्फ गोगी गैंगस्टर की हत्या कर दी गई थी | दिल्ली पुलिस ने शूटआउट को देखते हुए गैंगवार की आशंका जताई है | एक जेल अधिकारी ने कहा कि तिहाड़ जेल, मंडोली जेल और रोहिणी जेल समेत दिल्ली की सभी जेलों को ‘अलर्ट’ पर रखा गया है |
इस गैंगवार में तीन लोगों की मौत हो गई है | इस दौरान पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की | पुलिस के मुताबिक, टिल्लू गैंग ने जितेंद्र गोगी की हत्या की है | वहीं बदमाश राहुल और एक और बदमाश को स्पेशल सेल ने मार गिराया है | पुलिस ने बताया कि राहुल पर 50 हजार का इनाम घोषित था |
जांच का जिम्मा क्राइम ब्रांच को
इसके अलावा मामले की जांच का जिम्मा क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि यह हत्या उसके जानी दुश्मन टिल्लू ताजपुरिया ने कराई है। करीब एक दशक से इन दोनों के बीच गैंगवार चल रहा है। जिसमें अब तक 32 लोगों की मौत हुई है।