Top Business News : 100 लाख करोड़ रुपए की योजना की आज होगी शुरुआत
Share This Post
इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोजक्ट्स में आएगी तेजी – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 11 बजें ‘पीएम गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान’ की शुरुआत करेंगे। 100 लाख करोड़ रुपए की इस योजना के तहत रेल और सड़क समेत 16 मंत्रालयों को डिजिटली कनेक्ट किया जाएगा। इससे इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोजक्ट्स में तेजी आएगी। इसके तहत शुरुआत में 16 ऐसे मंत्रालयों की पहचान की गई है जो बेसिक इंन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का काम देखते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को गति शक्ति योजना का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि देश में जिस तरह से नए एयरपोर्ट बन रहे हैं, उड़ान योजना नई जगहों को जोड़ रही हैं, ये अभूतपूर्व है। बेहतर कनेक्टिविटी लोगों के सपनों को नई उड़ान दे रही है। गति शक्ति का नेशनल मास्टर प्लान हम आपके सामने लेकर आएंगे।