नई दिल्ली (नेशनल थॉट्स ) : राजस्थान अपनी शानदार वास्तुकला, रंगीन संस्कृति और पर्यटन का एक मुख्य केंद्र है। विश्व प्रसिद्ध राजस्थान के अलवर क्षेत्र में सकरनी चेयरमैन डॉ. अशोक गुप्ताजी, सकरनी डायरेक्टर मोहित अग्रवाल एवं सकरनी फाइनेंशियल कंसलटेंट सरिता अग्रवाल द्वारा एक ओर सकरनी वॉल पुट्टी प्लांट का उद्घाटन बेहद हर्षोल्लास से किया।
इस सुनहरे पलों को ख़ास बनाने के लिए, भारतीय परम्परा के अनुकूल पूजा रखी गई और रिबन काटा गया। इस मौके पर सकरनी चेयरमैन ने कहा की ग्राहकों की बढ़ती डिमांड और ब्रांड की वैल्यू एडेड सर्विसेज के चलते, हमने एक और नया वॉल पुट्टी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की शुरुआत करी है. इस साल हम और भी नए प्लांट्स भारत के अलग–अलग राज्यों में स्थापित करेंगे।