Satyendra Jain : 13 जून तक बढ़ी कस्टडी, CM केजरीवाल ने Retweet की अपने मंत्री की तस्वीर ?
Share This Post
सत्येन्द्र जैन की हालत खराब, अस्पताल में भर्ती
न्यूज डेस्क ( नेशनल थॉट्स ) : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की कस्टडी बढ़ने पर चुप्पी साधी हुई है | सत्येंद्र जैन की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही | एक तरफ ED का पहरा, तो दूसरी तरफ कोर्ट ने उनकी कस्टडी बढ़ा दी है और अब उनकी तबीयत भी खराब है, जिसके चलते उन्हे भर्ती किया गया है |
13 जून का बढ़ाई गई कस्टडी
जैन 13 जून तक ED की कस्टडी में रहेंगे | वहीं इस बीच कोर्ट के बाहर जैन की तबियत बिगड़ गई और उन्हें फौरन R.M.L अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
CM केजरीवाल ने ट्वीट की स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की तस्वीर
सीएम केजरीवाल ने जिस तस्वीरों वाले ट्वीट को रीट्वीट किया है उसमें सत्येंद्र जैन को एक कार में बैठा देखा जा सकता है, फोटो में जैन काफी बीमार लग रहे हैं और उनके मुंह से कुछ डिस्चार्ज होता हुआ दिख रहा है। इस फोटो के कैप्शन में लिखा है, दिल्ली को मोहल्ला क्लिनिक देने वाले सत्येंद्र जैन की कल की तस्वीरें। BJP वालों एक दिन भगवान सबका हिसाब करेगा।’
पार्टी कार्यकर्ता का फूटा गुस्सा
आम आदमी पार्टी दिल्ली प्रदेश ( ट्रेड विंग ) के महासचिव और CTI के उप-प्रधान संदीप भारद्वाज ने ट्विटर पर लिखा कि अत्यंत दुःखद हृदयविदारक है की स्वास्थ्य मंत्री @SatyendarJain जी की ये तस्वीरें अपने आप सब कुछ बयान कर रही हैं। लगता है पाकिस्तान की ED में हैं।