नई दिल्ली(नेशनल थॉट्स) पाकिस्तान से भारत आई सीमा गुलाम हैदर और भारत से पाक पहुंची अंजू की चर्चा जोर-शोर से चल रही में है। भारत आई सीमा के बारे में कहा जा रहा है कि वो अवैध तरीके से भारत आई है, वहीं भारत से पाकिस्तान गी अंजू के बारे में कहा जा रहा है कि वह पूरे संवैधानिक तरीके से पाकिसतान गई है। लेकिन दोनें पर दोनों ही देशों में जासूस होने का संदेह जताया जा रहा है। वहीं सीमा और अंजू दोनों ही अपने यार की दुहाई देते हुए कह रही हैं कि वो जासूस नहीं बल्कि अपने-अपने प्रेमियों के प्यार में सरहदें पार कर के अपने प्यार को पाने के लिए आई हैं।
दोनों का मामला एक जैसा लेकिन अंजाम अलग-अलग होगा –
पाकिस्तान के सिंध प्रांत से भारत आईं सीमा अपने प्रेमी सचिन मीणा के प्यार में
ग्रेटर नोएडा पहुंची और सचिन से शादी रचा ली है, वहीं अंजू थॉमस ने पाकिस्तान जा कर नसरुल्लाह से निकाह कर लिया है। दोनों मामले कमोबेश एक जैसे ही हैं। लेकिन इनका अंजाम अलग-अलग हो सकता है।
सीमा प्यार में पागल महिला है या जासूस, कहा नहीं जा सकता
सीमा हैदर की लव स्टोरी में झोल पहले दिन से ही नजर आ रहा है। जिस तरह से वह पाकिस्तान से भारत में आई और जो चीजें उसके पास से बरामद हुई उसको लेकर अनेक सवाल उठे और उनमें से ज्यादातर के जवाब सीमा के पास नहीं है, लेकिन प्यार की ढाल बना कर वह मासूम बनी हुई है। वह प्यार में पागल महिला है या जासूस, कहा नहीं जा सकता है।
पाकिस्तान जाने पर सीमा को हो सकती है सजा, अंजू को भारत आने पर सजा नहीं
अंजू या सीमा जब अपने-अपने वतन वापस लौटेंगी, तो क्या होगा? वैसे अंजू के भारत आने पर तो कानूनी तौर पर कोई कार्रवाई नहीं होगी, लेकिन सीमा के साथ समस्याएं बढ़ेगी। अगर सीमा को पाकिस्तान लौटने पर सजा भुगतनी पड़ेगी। क्योंकि पाकिस्तानी कानून की नजर में सीमा एक अपराधी हैं और उसे इसकी सजा मिलेगी।