Share Market : वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार की तेज शुरुआत, सेंसेक्स 500 अंक ऊपर
Share This Post
बाजार की हुई तेज शुरुआत
न्यूज डेस्क : आज की सुबह ग्लोबल मार्केट के लिए अच्छी साबित हुई है | ऐसा इसलिए क्योंकि घरेलू शेयर बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत हुई | वीकली फ्यूचर एंड ऑप्शन एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स 430.85 अंक की तेजी के साथ 59,358.18 के स्तर पर खुला | वहीं निफ्टी 124.2 अंक चढ़कर 17,670.85 के स्तर पर ओपन हुआ |
निवेशकों को हुआ 2.50 लाख करोड़ से ज्यादा का फायदा
बाजार में रिकॉर्ड तेजी से निवेशकों की चांदी हो गई | महज आधे घंटे के कारोबार में ही उनकी दौलत 2.50 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ गई है | बीएसई लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 2,58,56,596.22 करोड़ रुपये था जो आज 2,57,877.21 करोड़ रुपये बढ़कर 2,61,14,473.43 करोड़ रुपये हो गया |
इन शेयर्स में हो रही खरीदारी
आज के कारोबार में रियल्टी, बैंकिंग, मेटल समेत सभी सेक्टर के शेयरों में खरीदारी नजर आ रही है. रियल्टी शेयरों में जबरदस्त खरीदारी से निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 5.28 फीसदी तक उछल गया है. इसके अलावा निफ़्टी बैंक इंडेक्स में 1.39 फीसदी, निफ्टी मेटल इंडेक्स 1.33 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.97 फीसदी की बढ़त है |