नई दिल्ली (नेशनल थॉटस) – सदर बाजार का व्यापारी फिर आया सड़कों पर, क्योंकि एमसीडी द्वारा सदर बाजार के गली जटवाड़ा और शिवाजी रोड पर गुरुवार को लगभग 25 दुकानों की सीलिंग की गई हैl आज सदर बाजार के व्यापारी बाजार में प्रदर्शन करते हुए पुल मिठाई पर फिर धरने पर बैठेंगे और एमसीडी प्रशासन से मांग करेंगे कि सील की गई इन दुकानों की सील तुरंत खोली, ताकि कारोबार करने वाले लोगों का व्यापार प्रभावित ना हो सीलिंग के संबंध में व्यापारियों ने कहा कि एमसीडी कि यह कारवाई बिना नोटिस के है , जो सरासर ग़लत है l
इस संबंध में फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के चेयरमैन सरदार परमजीत सिंह पम्मा ने कहा कि सदर बाज़ार एक कमर्शियल मार्केट है। इसके बावजूद एमसीडी व्यापारियों को परेशान करके अपना वसूली का ज़रिया बना रही है।
इस सीलिंग को लेकर व्यापारियों में काफ़ी रोष है सदर बाजार फेडरेशन ऑफ ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट राकेश यादव के अनुसार सीलिंग के विरोध में फेडरेशन ऑफ़ सदर बाज़ार ट्रेड एसोसिएशन के अधिकारी व सैकडो व्यापारियों ने इसका रोष जताते हुए बाज़ार में प्रदर्शन किया और पुल मिठाई पर धरने पर बैठे ।
परमजीत सिंह पम्मा और राकेश यादव ने बताया के उनके सूत्रों के अनुसार एमसीडी व्यापारियों को परेशान करके उनसे पैसे वसूलने की योजना मैं है जिसे दिल्ली का व्यापारी का कभी स्वीकार नहीं करेगा l