You Must Grow
India Must Grow

NATIONAL THOUGHTS

A Web Portal Of Positive Journalism 

Shri Devalaya Sangh's campaign started "Humanity has to be saved, demonic tendencies have to be eradicated"

श्री देवालय संघ के अभियान की हुई शुरुआत “मानवता को मिटाना है, राक्षसी वृत्ति को मिटाना है”

Share This Post

नई दिल्ली,(नेशनल थॉट्स ) : समाज में आ रही मानवीय मूल्यों की गिरावट को देखते हुए श्री देवालय संघ ने एक अभियान की शुरुआत की है “मानवता को बचाना है एवं राक्षसी वृत्ति को मिटाना है” इस अभियान का शुभारंभ दिल्ली के  कनॉट प्लेस स्थित श्री हनुमान मंदिर के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा ने किया और “जय हो मातपिता की” उद्घोष  के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया ।
नितिन बत्री ने कार्यक्रम में आए सभी संस्कृति रक्षकों को कार्यक्रम में आए सभी संस्कृति रक्षकों को श्री देवालय संघ के चेयरमैन डॉ. वेद प्रकाश गुप्ता (संस्कृति सेवक) के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला ।
कार्यक्रम में आए सभी संस्कृति रक्षकों को संबोधित करते हुए  श्री देवालय संघ के चेयरमैन डॉ. वेद प्रकाश गुप्ता (संस्कृति सेवक) ने कहा कि शक्तिशाली बनकर राक्षसी वृत्ति को मिटाना एवं संस्कार व संस्कृति को बचाना है। सभी जनमानस को इस अभियान से जुड़ने के लिए आह्वान किया । समाज में  शक्तिशाली बनने के लिए श्री देवालय संघ के तीन संकल्पों को आत्मसात  करना होगा । समाज में लोगों को अपने कर्तव्य और अपनी जिम्मेवारी को भी समझना होगा तभी हम अपने संस्कार और संस्कृति को बचा पाएंगे ।
आचार्य  गऊ दास ने  मानवता दिवस के पूर्व संध्या पर संस्कृति रक्षकों को संबोधित करते हुए कहा की हम सब को मिलकर मानवता के प्रति जन जन को जागरूक करने की आवश्यकता है क्योंकि मानवता से हमारी संस्कृति और हमारे सनातन संस्कार का गहरा संबंध है । संस्कार विहीन समाज मृतक के समान होता है इसलिए हम सब को श्री देवालय संघ के संकल्पों के साथ इस अभियान में तन और मन से हिस्सा लेना चाहिए ।
डॉ. धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा प्राकृतिक चिकित्सक ने एक मिनट तक योग मुद्रा के माध्यम से लोगों में नई ऊर्जा जागृत की और इसके साथ-साथ  श्री देवालय संघ के उद्घोष  गीत जय हो मातपिता की करतल ध्वनि  के साथ योग करवाया  ।
कार्यक्रम में आए सभी संस्कृति रक्षकों ने एक साथ एक स्वर में श्री देवालय संघ के तीनों संकल्पों को दोहराया । दीपक कुमार जैन ने आए सभी संस्कृति रक्षकों को मानवता के बारे में  बताया और मानवता के प्रति जन जन को जागरूक करने का आह्वान किया । श्री देवालय संघ के प्रभारी रजनीकान्त तिवारी (पत्रकार) ने कार्यक्रम में आए सभी संस्कृति रक्षकों का आभार प्रकट किया ।
इस अभियान में आए  संस्कृति रक्षक  प्रदीप मिश्र अजनबी , प्रदीप कौशिक, डॉ. राम , महंत श्याम सुंदर दास , नन्द किशोर गुप्ता  ,श्री कृष्ण शास्त्री, महेश कुमार , (नेशनल थॉट्स ) से गायत्री पाल एवं मीडिया के मित्रों ने इस अभियान में भाग लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *