नई दिल्ली. आज ‘विश्व पृथ्वी दिवस’ मनाया जाता है. इसके पीछे उद्देश्य यही है कि लोग पर्यावरण के प्रति जागरूक हों और पृथ्वी के महत्व को समझें. गूगल भी आज अपने डूडल के जरिये जलवायू परिवर्तन को दिखाते हुए लोगों को जागरूक कर रहा है. .
जलवायु परिवर्तन ने हमारे ग्रह को कैसे प्रभावित किया है. यह दिखाने के लिए गूगल ने चार जगहों के एनिमेशन की एक श्रृंखला बनाई है. गूगल अर्थ टाइम-लैप्स इमेजरी का इस्तेमाल करते हुए डूडल हमारे ग्रह के चारों ओर चार अलग-अलग स्थानों में जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को दर्शाता है..
कब से मनाई जा रही है पृथ्वी दिवस ..
22 अप्रैल, 1970 को पहली बार ‘विश्व पृथ्वी दिवस’ मनाया गया था. अमेरिकी सीनेटर गेलॉर्ड नेल्सन ने इसे मनाने की शुरुआत की थी. पृथ्वी जो कि हमारा पोषण करती है, मगर पर्यावरण असंतुलन की वजह से इसकी स्थिति दयनीय होती जा रही है. ऐसे में लोग पृथ्वी के प्रति अपने कर्तव्यों को समझें और इसे बेहतर बनाने में योगदान दें…