नई दिल्ली (नेशनल थॉट्स)- दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आज सुप्रीम कोर्ट से जमानत नहीं मिली। दिल्ली आबकारी नीति में जेल काट रहे मनीष सिसोदिया की अंतरिम जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए कहा कि अब सुप्रीम कोर्ट 4 सितंबर को सुनवाई करेगा।
पत्नी मेडिकल रिपोर्ट्स सामान्य, नियमित जमानत याचिकाओं के साथ होगी सुनवाई
जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस एस.वी.एन. भट्टी की पीठ ने सिसोदिया की पत्नी मेडिकल रिपोर्ट्स को देखा और कहा कि उनकी हालत काफी हद तक स्थिर है। इसलिए पीठ सिसोदिया की अंतरिम जमानत याचिकाओं पर नियमित जमानत याचिकाओं के साथ ही गौर करेगी। सिसोदिया ने अपनी पत्नी की खराब सेहत के आधार पर अंतरिम जमानत का अनुरोध किया था।
सिसोदिया ने बीमारी पत्नी की का हवाला देकर मांगी थी जमानत
गौरतलब है कि सिसोदिया ने पत्नी की बीमारी का हवाला देते हुए अंतरिम जमानत मांगी थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सितंबर के दूसरे हफ्ते में जमानत की अर्जी पर विचार किया जाएगा।
दिल्ली हाईकोर्ट ने सिसोदिया को जमानत देने से किया था इनकार
इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने सिसोदिया को जमानत देने से इनकार कर दिया था. हाईकोर्ट के फैसले को सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। 14 जुलाई को कोर्ट ने सिसोदिया की अंतरिम जमानत याचिका पर नोटिस जारी कर कहा था कि वह इस पर 4 अगस्त को सुनवाई करेगा।