दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आज प्रचार थम गया। 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को परिणामों के साथ सभी 70 सीटों पर प्रत्याशियों के भाग्य का निर्णय सामने आ जाएगा। आदर्श नगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार भाटिया ने बड़ी ही मजबूती और सूझबूझ से चुनाव लड़ा जो जमीन पर भी देखने को मिला। आज उन्होंने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन विशाल भव्य रोड़ शो निकाला जिसमें स्टार प्रचारक पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी उनके साथ विजय रथ पर रही व लोगों से राजकुमार भाटिया को भारी बहुमतों से विजयी बनाने की अपील की।
भाजपा दिल्ली प्रदेश में उपाध्यक्ष राजकुमार भाटिया बाल्यकाल से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े हुए हैं। विश्वविद्यालय में अपनी पढ़ाई के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ छात्र जीवन में राजनीति की शुरुआत की। स्वदेशी जागरण मंच सहित अनेक संगठनो में विभिन्न पदों पर कार्य करने से कार्यकौशल में कुशलता के साथ सांगठनिक संचालन व नेतृत्व क्षमता में कुशलता प्राप्त की। आजादपुर मंडी में सफल व्यवसायी के रुप मे खुद को स्थापित करने वाले राजकुमार भाटिया मृदुभाषी , व्यवहार कुशल व जनहित के मामलों में संवेदनशील है। रोटी बैंक के संस्थापक राजकुमार भाटिया समाज सेवा के प्रति निस्वार्थ भाव से समर्पित एक निष्ठावान व्यक्ति के रूप में लोगों के दिलों में गहराई तक उतरे हुए हैं जिसके चलते अपने चुनाव अभियान में लोगों का अपार प्रेम व समर्थन मिलता दिखा।
अपने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन चुनाव कार्यालय से रोड़ शो आरम्भ किया जो इंदिरा नगर म्यूजिक कार्नर , लक्ष्मी नारायण मंदिर , राजन बाबू रोड़ , नन्दा रोड़ , कैलाश देव होटल , कृष्णा स्वीट्स , एच ब्लॉक डिस्पेंसरी जहाँगीर पुरी से होते हुए अग्रवाल स्वीट्स चौक , गुजराती समाज से गुजरते हुए जहाँगीर पुरी के जी ब्लॉक में समापन हुआ। रोड़ शो में भारी सँख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सामाजिक , धार्मिक व व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ अलग अलग समाज के लोग सम्मलित हुए और उन्हें भारी मतों से जिताने का संकल्प दोहराया। उनके रोड़ शो में हर आयु वर्ग के लोग भारी सँख्या में सम्मलित हुए और पैदल ही साथ चले।
रोड़ शो के रूट पर अपने प्रिय नेता राजकुमार भाटिया व स्टार प्रचारक पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर घरों की छतों से फूल बरसा लोगों ने स्वागत किया। साथ ही रोड़ के दोनों ओर खड़े लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत किया। इस अवसर पर विभिन्न आर डब्ल्यू ए , सामाजिक , धार्मिक व व्यापारिक संगठनों के लोगों ने स्वागत करते हुए अपने पूर्ण समर्थन के साथ भारी बहुमतों से जिताने का आश्वासन दिया।
रोड़ शो में ढोल तासों की थाप पर नाचते गाते व नारे लगाते कार्यकर्ताओं समेत जनसैलाव उमड़ पड़ा। चारों ओर अबकी बार राजकुमार , बटन दबेगा ‘ कमल ‘ पर , क्षेत्र के विकास के लिए राजकुमार जरूरी है जैसे नारे गुंजायमान हुए। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी लोगों के अभिवादन एवं समर्थन का जबाब लोगों पर फूल मालाओं को फेंक फेंक कर किया।
राजकुमार भाटिया के तूफानी प्रचार , जनसम्पर्क , नुक्कड़ सभाओं , बैठकों में हर समाज व वर्ग के लोगों द्वारा मिले समर्थन व आदर्श नगर विधानसभा के विकास व समस्या निवारण पर उनकी प्रतिबद्धता के साथ उनकी साफ सुथरी ईमान छवि व समाज सेवा के कार्यों के चलते भारी समर्थन मिला है व जनता ने उन्हें भारी बहुमत से जिताने का संकल्प दोहराया है। जनता से मिले अपार समर्थन , प्यार व उनके चुनाव प्रचार में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के चलते राजकुमार भाटिया अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं।