Sports News : राजस्थान की हार का जिम्मेदार कौन, KKR ने 7 विकेट से जीत मैच
Share This Post
राजस्थान की लगातार दूसरी हार
न्यूज डेस्क ( नेशनल थॉट्स ) : IPL 2022 के 47वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को एकतरफा मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया। शानदार फॉर्म में चल रही राजस्थान की ये लगातार दूसरी हार है। RR की इस हार के सबसे बड़े मुजरिम मध्यक्रम के बल्लेबाज करुण नायर रहे।
100 के स्ट्राइक रेट से बनाए रन
मैच में नायर 9वें ओवर में जोस बटलर के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए आए। उस समय रॉयल्स का स्कोर 55/2 था। दूसरे छोर पर कप्तान संजू सैमसन थे और RR के खेमे की नजर करुण नायर पर टिकी हुई थी, लेकिन उन्होंने सभी को निराश किया। करुण नायर 13 गेंदों में 13 रन बनाकर अनुकूल रॉय की गेंद पर आउट हुए।
3 मैच खेले और 16 रन बनाए
करुण नायर को इस सीजन अब तक केवल 3 ही मैच खेलने का मौका मिला है। इस दौरान 2 पारियों में उनके बल्ले से 8 की औसत से केवल 16 रन निकले हैं। इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ वे केवल 5 गेंदों में 3 रन बनाकर आउट हो गए थे। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उनको बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। इसके बाद उनको प्लेइंग-XI से बाहर कर दिया गया था।