Sports : विराट कोहली ने लिया बड़ा फैसला, 2019 में करना चाहिए था यह काम
Share This Post
आरसीबी की कप्तानी छोड़ रहे कोहली
न्यूज डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में भारतीय टी20 टीम की कप्तानी छोड़ दी थी | फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी से हटने का ऐलान भी उन्होंने कर दिया था | हालांकि विराट कोहली ने कहा कि वे आईपीएल में आखिरी सांस तक आरसीबी के लिए खेलते रहेंगे | आईपीएल में अगले साल के सीजन से पहले मेगा ऑक्शन होना है |
कप्तान कोहली ने इस खिलाड़ी से ली सलाह
कोहली ने बताया है कि आरसीबी की कप्तानी छोड़ने को लेकर उन्होंने आरसीबी के साथी और अच्छे दोस्त एबी डिविलियर्स से बात की थी | उन्होंने बताया कि वे शांतिपूर्ण माहौल चाहते थे और इसी के चलते उन्होंने आरसीबी की कप्तानी से अलग होने का फैसला किया था |
डिविलियर्स ने कोहली की कप्तानी को सराहा
एबी डिविलियर्स ने कोहली की कप्तानी की तारीफ की | उन्होंने कहा, ‘विराट कोहली कमाल के कप्तान हैं. उसके तहत खेलना सम्मान की बात है | मैं उसका फैन रहा हूं क्योंकि पिछले कुछ सालों में भारतीय टीम और आईपीएल का काफी प्रेशर उसने झेला है |