You Must Grow
India Must Grow

NATIONAL THOUGHTS

A Web Portal Of Positive Journalism 

Storm hits Delhi late night, 152 trees uprooted, two killed

दिल्ली में देर रात आया तूफान, 152 पेड़ उखड़े, दो की हुई मौत

Share This Post

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में बीती रात यानी शुक्रवार को धूल भरी आंधी आई। दिन में भीषण गर्मी के बाद रात में धूल भरी आंधी से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस तेज तूफान के साथ दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बारिश भी हुई। वही दिल्ली वालों को हल्की बारिश के बाद गर्मी से थोड़ी राहत मिली है।

हालांकि इस आंधी और तूफान के कारण कई जगहों पर पेड़ गिर गए हैं। इसके अलावा कुछ जगहों पर घर भी गिरे जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है। इन  हादसों में कुल 23 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक पेड़ उखड़ने के कारण कुलचे लोग घायल हुए हैं और दो लोगों की मौत हो गई है। वही इमारत गिरने के कारण भी कुल 17 लोग घायल हुए हैं। बता दें कि बिजी रात को धूल भरी आंधी आई। आंधी काफी तेज थी जिस कारण लोग अपने घर में रहने को मजबूर हुए। शनिवार के समय दिल्ली कैंट वसंत कुंज नई दिल्ली हौज खास नोएडा रिज एरिया समेत कई इलाकों में तेज आंधी आई जिससे कई जगह पर पेड़ भी गिर गए हैं।

 

वही मौसम विभाग ने यह अलर्ट जारी किया है कि दिल्ली गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर में येलो अलर्ट रहेगा। गुरुग्राम और फरीदाबाद के लिए ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग में जारी किया है। माना जा रहा है कि आने वाले दो दिनों तक दिल्ली में गरज होने की संभावना बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *