नई दिल्ली (नेशनल थॉटस) : दिल्ली के जनकपुरी में बुधवार को बीचों बीच सड़क धंस गई है। गनीमत रही कि कोई चपेट में नहीं आया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। घटना पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी स्थित पोसंगीपुर मोड़ की है।
यहां बीचो बीच सड़क धंस गई है। ऐसा लग रहा था की पूरा का पूरा रोड जमीन में समा गया है। घटना की जानकारी के बाद पुलिस की टीम पहुंची। यहां बैरिकेड लगाकर पूरे रास्ते को घेर करके बंद कर दिया। जिससे कि कोई उस गड्ढे की चपेट में न आ जाए।