Supreme Court verdict in Gyanvapi Masjid case : महज 5 मिनट में खेल खत्म
Share This Post
सिर्फ 5 मिनट में सुनवाई की खत्म
न्यूज डेस्क ( नेशनल थॉट्स ) : उत्तर प्रदेश, वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो चुकी | आपको बता दें महज इतने बड़े और अहम मामले पर सिर्फ 5 मिनट बात की गई। सुबह 11 बजकर 3 मिनट पर तीन जजों की बेंच ने सुनवाई शुरू की और 11 बजकर 8 मिनट पर सुनवाई खत्म कर दी।
Justice D.Y Chandrachud ने फैसला रखा सुरक्षित
जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि निचली अदालत, यानी बनारस कोर्ट, जहां सुनवाई हो रही है, वो इस मामले पर कोई भी एक्शन लेने से बचे। कल शाम 4 बजे एक जज एलएन राव का फेयरवेल है, उससे पहले 3 बजे इस मामले पर सुनवाई करेंगे। सुप्रीम कोर्ट के जिस बेंच में सुनवाई हुई उसमें जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के साथ जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस पीएस नरसिम्हा भी मौजूद थे।
हलफनामा दाखिल नहीं किया, अतिरिक्त समय की मांग करेंगे
हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन ने कहा कि हमने अभी हलफनामा दाखिल नहीं किया है। कोर्ट से हम अतिरिक्त समय की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि अभी नए घटनाक्रम हुए हैं। ऐसे में सभी अपडेट के साथ हम सुनवाई के लिए जाएंगे।