छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से चार नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण किया है। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को जानकारी दी कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में माड़वी भीमा (20), माड़वी सुक्का (32), कवासी बुधरा (25), और कुंजाम मुया (25) शामिल हैं।
नक्सलियों ने सुकमा पुलिस द्वारा चलाई जा रही ‘नियद नेल्ला नार’ (आपका अच्छा गांव) योजना से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया। इसके अलावा, नक्सलियों की अमानवीय और आधारहीन विचारधारा से तंग आकर और बाहरी नक्सलियों द्वारा किए जा रहे भेदभाव के कारण भी उन्होंने यह फैसला लिया।
आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों पर पुलिस दल पर हमले की रेकी करने, मार्गों पर बम लगाने, मुख्य सड़कों को अवरुद्ध करने और शासन के खिलाफ बैनर पोस्टर लगाने जैसे गंभीर आरोप हैं।
अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को ‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति’ के तहत सहायता राशि और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी, जिससे वे मुख्यधारा में वापस आ सकें।