You Must Grow
India Must Grow

NATIONAL THOUGHTS

A Web Portal Of Positive Journalism 

Swami Sadanand Saraswati Birth Centenary Celebration: Shri Vidya Mahayagya completed

स्वामी सदानंद सरस्वती जन्मशताब्दी समारोह: श्री विद्या महायज्ञ सम्पन्न

Share This Post

दिल्ली के सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित 7 शंकराचार्य रोड पर 21 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2024 तक स्वामी सदानंद सरस्वती वेदांती जी महाराज का जन्मशताब्दी समारोह सम्पन्न हुआ। यह भव्य आयोजन युवा चेतना के रोहित सिंह के संयोजन में, ट्रस्ट के अध्यक्ष महावीर प्रसाद जयपुरिया जी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

इस पवित्र अवसर पर अनेक सम्माननीय अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की, जिनमें शामिल थे:श्री अरुण सिंह (भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव)
शहनवाज़ हुसैन (पूर्व मंत्री) रामा सिंह (पूर्व सांसद, बिहार) लक्ष्मण जी  (असम और मणिपुर के राज्यपाल) आरिफ मोहम्मद खान  (केरल के राज्यपाल) नीरज शेखर  (राज्यसभा सांसद) संजय झा (राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, जदयू) साथ ही, सुप्रीम कोर्ट के चार न्यायाधीश और भारत सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारीगण भी समारोह में शामिल हुए। इस पावन अवसर पर पूजनीय संतों और महात्माओं ने सत्य सनातन धर्म पर अपने विचार साझा किए और सभी को आशीर्वाद दिया।समारोह के विशेष आकर्षण में श्री विद्या कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ रहा, जिसमें दक्षिण भारत की लगभग 500 महिलाएं कुमकुम से यज्ञ में शामिल हुईं। बड़ी संख्या में वटुक ब्रह्मचारी गुरुकुल से भी यज्ञ में उपस्थित रहे।

इस आयोजन में विभिन्न राज्यों से आए संतों ने धर्म और आध्यात्मिकता पर अपने विचार रखे, जिनमें: स्वामी विष्णु प्रपन्नाचार्य  (इंदौर) स्वामी देवीत्या नंद सरस्वती स्वामी सर्वेश्वरानंद सरस्वती  गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज **जानकी** ने शिव तांडव नृत्य प्रस्तुत किया, जो विशेष आकर्षण रहा।

समारोह का संचालन रोहित सिंह और चेतना मंच के सदस्यों उमेश राय और राकेश बिंदल के सहयोग से सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। मंच पर अभिषेक ब्रह्मचारी ने पांच दिनों तक अतिथियों का स्वागत और आभार व्यक्त किया।इस भव्य आयोजन में सनातन संस्कृति और धर्म की गरिमा को उजागर किया गया, जिसमें देशभर से आए संत, महात्मा, अधिकारीगण और जनसमुदाय ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *