टी20 वर्ल्ड कप के 5वें मैच में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज फजल हक फारूकी ने युगांडा क्रिकेट टीम के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए हैं। ये उनके टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर और वर्ल्ड कप में पहला 5 विकेट हॉल है। वहीं फारूकी ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वे टी20 वर्ल्ड कप में बेस्ट बॉलिंग फिगर वाले लेफ्ट आर्म पेसर बन गए हैं।
अफगानिस्तान के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी युगांडा की टीम महज 58 रनों के स्कोर पर सिमट गई। इस दौरान फजल हक फारूकी ने 4 ओवरों में महज 9 रन देकर 5 विकेट झटके। टी20 वर्ल्ड कप में लेफ्ट आर्म पेसर की लिस्ट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इंग्लैंड के सैम कर्रन का था। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 2022 में 10 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए थे। लेकिन अब फारूकी टॉप पर पहुंच गए हैं। बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 रन देकर 5 विकेट झटके थे।
वहीं मुकाबले की बात करें तो, पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 183 रन बनाए। इस दौरान टीम के दोनों ही ओपनर्स ने शानदार प्रदर्शन किया। गजराज ने 45 गेंदों का सामना करते हुए 76 रन बनाए। उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के लगाए। जादरान ने 46 गेंदों का सामना करते हुए 70 रन बनाए। उन्होंने 9 चौके और 1 छक्का लगाया। इसके जवाब में युगांडा की टीम 58 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई। उसे 125 रनों से हार का सामना करना पड़ा।