You Must Grow
India Must Grow

NATIONAL THOUGHTS

A Web Portal Of Positive Journalism 

पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए दिल्ली में 52 लाख से ज़्यादा पौधे लगाने का लक्ष्य तय : गोपाल राय

Share This Post

नई दिल्ली(नेशनल थॉट्स)-  दिल्ली के पर्यावरण एवं वन मंत्री गोपाल राय ने दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के असोला भाटी से तीसरे ‘वन महोत्सव’ की शुरूआत की। कार्यक्रम के दौरान असोला भाटी वन्यजीव अभ्यारण्य के पर्यटकों के लिए ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत भी हुई। कार्यक्रम में दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के विधायक करतार सिंह तंवर, सही राम और नरेश यादव व आरडब्लूए  के सदस्य, पर्यावरण मित्र और विभिन्न स्कूलों के ईको क्लब के बच्चों और शिक्षकों ने अपनी भागीदारी दर्ज कराई। पर्यावरण एवं वन मंत्री ने उपस्थित लोगों को पर्यावरण की महत्ता समझाते हुए शपथ भी ग्रहण करवाई।
 इस साल दिल्ली में 52 लाख से ज़्यादा पौधे लगाने का लक्ष्य तय 
केजरीवाल सरकार द्वारा इस साल 52 लाख से ज़्यादा पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया गया है | इसके अलावा 50 लाख पौधा / झाड़ी एनडीएमसी द्वारा लगाए जाएंगे। कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगो को विभाग द्वारा फ्री औषधीय पौधे भी बाटें गए। इस मौके पर दिल्ली के पर्यावरण एवं वन मंत्री गोपाल राय द्वारा वन महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत पौधरोपण करके की, उसके बाद उपस्थित लोगो, बच्चों और अध्यापको को सम्बोधित करते हुए उन्होंने बताया कि दिल्ली के अंदर प्रदूषण एक बड़ी चुनौती के रूप में हर समय मौजूद रहता है। केजरीवाल के नेतृत्व में हमारी सरकार पर्यवरण और प्रकृति के साथ संतुलन बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
अगला वन महोत्सव कार्यक्रम 6 अगस्त को चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र के दिल्ली विश्वविद्यालय के पोलो ग्राउंड में मनाया जाएगा |
 असोला भाटी वाइल्ड लाइफ सैंक्चुअरी के पर्यटकों के लिए ऑनलाइन पोर्टल शुरू
पर्यावरण एवं वन मंत्री श्री गोपाल राय ने बताया कि आज तीसरे वन महोत्सव कार्यक्रम में हमारी सरकार आज असोला भाटी  वाइल्ड लाइफ सैंक्चुअरी से यहाँ के पर्यटकों के लिए ऑनलाइन पोर्टल https://abwls.eforest.delhi.gov.in/index.aspx की शुरुआत कर रही है | इस पोर्टल के द्वारा दिल्लीवासियों के लिए ऑनलाइन प्रवेश अनुमतियाँ जारी करना ,वाहन क्षमता के अनुसार परमिट जारी करना ,पेपरलेस टिकट ,एडवांस  बुकिंग ,ऑनलाइन पेमेंट जैसी सुविधाएँ उपलब्ध रहेंगी | इसके अलावा, इस पोर्टल पर दिल्लीवासी असोला भाटी वन्यजीव अभयारण्य के बारे में जानकारी जैसे इकोटूरिज्म सर्किट ,प्रवेश और निकास द्वार ,अभ्यारण्य  के खुलने और बंद होने का समय ,छुट्टी के दिन , यहाँ पर मौजूद वनस्पति और जीवो सम्बंधित जानकारी भी इस पोर्टल के द्वारा पा सकेंगे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *