नई दिल्ली, (नेशनल थॉट्स ) – सवाई माधोपुर जिले के रणथंभौर में सवाई बाग रिजॉर्ट में वेलसन होम्योपैथी द्वारा पांचवी नेशनल होम्योपैथिक सम्मिट का आयोजन किया गया।
डॉ रोहित भण्डारी होम्योपैथी के क्षेत्र मे पिछले 20 वर्षों से सरहनीय कार्य करते हुये जन जन को इस विधा के प्रति जागरूक करने का कार्य कर रहे है,इनके द्वारा विभिन्न क्षेत्र मे किए गए सामाजिक कार्यक्र्म ,जटिल बीमारियों के इलाज और होम्योपैथी को आगे बढ़ाने की प्रणाली को देखते हुये
इस अवसर पर द होम्यो हिलर्स होम्योपैथी वर्ल्डवाइड के संस्थापक एवं निदेशक डॉ. रोहित भण्डारी को होम्योपैथी के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा व समाज के प्रति समर्पण भाव से कार्य करने हेतु भारत होमियो रत्न 2023 अवार्ड से सम्मानित किया गया l
सम्मान समारोह मे उपस्थित होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष तथा पूर्व अध्यक्ष सेंट्रल कॉसिल ऑफ होमियोपैथी डॉ. रामजी सिंह, डॉ श्रीवत्सन राधाकृष्णन डॉ जे डी दरयानी डॉ ए के सिंह के द्वारा अवार्ड से नवाजा गया ।