Tech News : अक्टूबर में आ रहे रेडमी, रियलमी के ये दमदार कैमरा फोन्स
Share This Post
आपको दमदार कैमरे के साथ बैटरी और हाई प्रोसेसर वाला फोन चाहिए तो यह खबर आपके लिए उपयोगी हो सकती है। इसी महीने में रेडमी और रियलमी के कुछ फोन्स लॉन्च होने वाले हैं। आप इन्हें आसानी से अपने बजट में खरीद सकते हैं।
शाओमी रेडमी नोट अपने अपग्रेड वर्जन नोट 11 प्रो मैक्स लॉन्च करने वाला है। यह पाइफ जी वेरियंट में भारत में आएगा। इस फोन में आपको जबदस्त कैमरा 108 मेगापिक्सल दी जा रही है, जिसके साथ 8 + 5 + 2 एमपी के कैमरें भी दिए जा रहे हैं। इसका फेल्फी कैमरा 32 MP का होगा। इसमें 778 जी का प्रोसेसर है। इसका डिस्प्ले साइज 6.67 इंच का होगा। बैटरी की बात करें तो यह 52000 एमएच की होगी। इसकी कीमत 19,999 रुपये होगी।