Tech News : वॉट्सऐप का रिएक्शन फीचर हुआ रोल आउट, मार्क जुकरबर्ग ने दी जानकारी
Share This Post
Meta के CEO मार्क जुकरबर्ग ने दी जानकारी
न्यूज डेस्क ( नेशनल थॉट्स ) : बीते दिन वॉट्सऐप ने अपने रिएक्शन फीचर को रोलआउट कर दिया गया है। इस बात की जानकारी वॉट्सऐप पैरेंट कंपनी मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग ने अपने फेसबुक पेज से दी। जुकरबर्ग ने बताया कि आज यानी 5 मई 2022 से वॉट्सऐप रिएक्शन फीचर को रोल आउट करना शुरू कर दिया गया है।
सिर्फ 6 इमोजी को किया गया है रोल आउट
वॉट्सऐप की तरफ से शुरू में 6 इमोजी को रोल आउट किया गया है। इसमें थम्स-अप, दिल, हंसने, सरप्राइज, दुखी और थैंक्स जैसे इमोजी शामिल हैं।
इमोजी का मतलब
थम्स अप – इससे आप सामने वाली की बातों से सहमत बता सकते हैं।
दिल – इसका इस्तेमाल प्यार और रामांस जताने के लिए कर सकते हैं।
सरप्राइज – इसके जरिए आप आश्चर्य, एक्साइटमेंट जैसी फीलिंग को जता सकते हैं।
हंसने – खुशी जाहिर करने के लिए इस इमोजी को यूज कर सकते हैं।
दुखी – निराशा या किसी तरह का निगेटिव एक्सप्रेशन दिखाने के लिए कर सकते हैं।
थैंक्स – इसके जरिए आप किसी पर आभार व्यक्त कर सकते हैं।
इस्तेमाल करने की प्रोसेस
सबसे पहले व्हाट्सएप को अपडेट करे लें। एंड्रॉयड यूजर्स गूगल प्ले स्टोर और iOS यूजर्स एपल एप स्टोर से व्हाट्सएप को अपडेट कर सकते हैं।
वॉट्सऐप के जिस चैट को रिप्लाई करना चाहते हैं, वॉट्सऐप के उस चैट को ओपन करें।
फिर उस चैट को प्रेस और होल्ड करें। इसके बाद एक पॉप-अप मैसेज आएगा।
इस मैसेज में कई तरह के इमोजी होंगे। इनमें से जिस इमोजी को रिप्लाई करना चाहते हैं, उसे सिलेक्ट कर लें।
पॉप-अप मैसेज में कुल 6 इमोजी नजर आएंगे।
इसमें से किसी एक को सिलेक्ट करना होगा। जिसका रिप्लाई मैसेज के नीचे दिखेगा।