Texas : 18 साल के हमलावर ने 19 स्टूडेंट्स और 2 टीचर को गोली मारी थी
Share This Post
टेक्सास के स्कूल में घुसकर हमलावर ने 19 स्टूडेंट और 2 टीचर को गोली मारी
न्यूज डेस्क ( नेशनल थॉट्स ) : अमेरिकी राज्य टेक्सास से बीते दिन दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है | यहाँ दिन-दहाड़े टेक्सास के युवाल्डे में रॉब एलिमेंट्री स्कूल में एक 18 वर्षीय युवक ने अंधाधुंध फायरिंग की। इस हमले में 19 स्टूडेंट और 2 टीचर की मौत हो गई। फायरिंग में 13 बच्चे, स्कूल के स्टाफ मेंबर्स और कुछ पुलिसवाले भी घायल हुए हैं।
फायरिंग से पहले अपनी दादी को मौत के घाट उतारा
हमलावर ने स्कूल में फायरिंग से पहले अपनी दादी को भी गोली मारी है। उन्हें एयरलिफ्ट करके अस्पताल ले जाया गया है। घटना के बाद राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि एक राष्ट्र के तौर पर हमें पूछना चाहिए कि गन लॉबी के खिलाफ हम कब खड़े होंगे और वो करेंगे जो हमें करना चाहिए। माता-पिता अपने बच्चे को कभी नहीं देख पाएंगे।
हमलावर को मार गिराया – पुलिस अधिकारी
पुलिस अधिकारियों ने हमलावर को मारने का दावा किया है। उसकी पहचान 18 साल के साल्वाडोर रैमोस के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि हमलावर खुद भी स्टूडेंट है।