ठाकरे को उन्हीं के विधायकों ने मारी ठोकर, शिवसेना विधायकों को शाम 5 बजे CM ऑफिस पहुंचने का फरमान
Share This Post
महाराष्ट्र में आया राजनीतिक संकट
न्यूज डेस्क ( नेशनल थॉट्स ) : महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार की बुनियाद अब लक्ष्मण झूले की तरह झूल रही है | राजनीतिक संकट के बीच उद्धव ने आज कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई थी जोकि खत्म हो गई है। इसमें उद्धव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े, क्योंकि वे कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। ये खबर आ रही है कि बैठक से 8 मंत्री गायब रहे।
उद्धव ने कहा – हम देखेंगे क्या होता है ?
बैठक से पहले संजय राउत इशारा कर चुके हैं कि विधानसभा भंग होने की दिशा में जा रही है। सियासी उठापटक के बीच मुख्यमंत्री उद्धव का पहला बयान सामने आया है। मुख्यमंत्री ने कहा- हम देखेंगे आगे क्या होता है? सूरत से गुवाहाटी पहुंच चुके एकनाथ शिंदे अब अपने साथ 46 विधायकों के होने का दावा कर रहे हैं। ये भी कह रहे हैं कि शिवसेना से अलग नहीं होंगे।
ऑपरेशन लोटस का टारगेट उद्धव की कुर्सी छीनना नहीं, बल्कि शिवसेना छीनना है
1. उद्धव की कैबिनेट मीटिंग खत्म। 8 मंत्रियों के गायब रहने की खबर। सभी विधायकों को सीएम दफ्तर पहुंचने का फरमान।
2. नितिन देशमुख सूरत से नागपुर पहुंचे। पुलिस और अस्पताल कर्मियों पर जोर-जबरदस्ती का आरोप लगाया।
3. कमलनाथ ने कहा कि गठबंधन सरकार को कांग्रेस और राकांपा का पूरा समर्थन है। पवार भी अपना समर्थन जारी रखेंगे। उम्मीद है बागी महाराष्ट्र को झटका नहीं देंगे।
4. NCP ने कल विधायक दल की बैठक बुलाई है। शरद पवार और सुप्रिया सुले इस मीटिंग में शामिल हो सकते हैं।