महाराष्ट्र सरकार पर गहराया संकट, 2 और विधायक बने बागी !
Share This Post
उद्धव सरकार पर गहराया संकट
न्यूज डेस्क ( नेशनल थॉट्स ) : महाविकास अघाड़ी सरकार पर संकट गहराता जा रहा है | शिवसेना के दो और विधायक संजय राठौड़ और योगेश कदम एकनाथ शिंदे के समर्थन में आ गए हैं और वे मुंबई से गुवाहाटी के लिए रवाना हो गए हैं। इस तरह अब तक 42 विधायक उद्धव सरकार का साथ छोड़ चुके है |
शाम तक 50 विधायक भाजपा के खेमे में जा सकते है – रिपोर्ट्स
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाम तक यह आंकड़ा 50 तक जा सकता है। शिवसेना के अभी विधानसभा में 56 विधायक हैं। इससे पहले एकनाथ अपने 40 विधायकों के साथ स्पेशल फ्लाइट से बुधवार सुबह 6.20 बजे सूरत से गुवाहाटी पहुंचे। भाजपा के नेताओं ने उन्हें रिसीव किया। तीन बसों से उन्हें रेडिसन ब्लू होटल ले जाया गया। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए।
शिंदे ने उद्धव के सामने रखी शर्त : भाजपा से बनाए गठबंधन
महाराष्ट्र के 41 विधायकों के साथ गुजरात में डेरा डालकर बैठे एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे के सामने भाजपा से गठबंधन की शर्त रख दी है। उद्धव ने शिंदे से बातचीत के लिए मिलिंद नार्वेकर को भेजा था। नार्वेकर और शिंदे के बीच करीब एक घंटे मुलाकात चली। नार्वेकर ने फोन पर उद्धव से शिंदे की बातचीत कराई।