नई दिल्ली (नेशनल थॉट्स) : बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी में भारत-ऑस्ट्रेलिया का तीसरा टेस्ट मैच अब इंदौर में होगा। यह मुकाबला पहले धर्मशाला में होना था। वहां क्रिकेट मुकाबला खेले जाने की परिस्थितियां अनुकूल न होने की वजह से यह फैसला लिया गया है।
भारत-ऑस्ट्रेलिया का अगला मैच जाने कब और कहाँ ?
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को प्रेस रिलीज जारी कर इस फैसले की पुष्टि की है। बोर्ड ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में तापमान काफी कम है। इस वजह से अब भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला तीसरा टेस्ट इंदौर के होलकर स्टेडियम में होगा। बोर्ड ने कहा कि यह मुकाबला पहले एक से पांच मार्च तक एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में खेला जाना था, जो अब इंदौर के होलकर स्टेडियम में शिफ्ट किया गया है। पहाड़ों में ठंड अब भी बहुत ज्यादा है और इस वजह से आउटफील्ड में पर्याप्त घास का घनत्व नहीं था। घास लगाने में भी काफी वक्त लग जाएगा। इस वजह से तीसरे टेस्ट का आयोजन स्थल बदला गया है।
भारत के लिए मुफीद रहा है होलकर स्टेडियम :