50% LikesVS
50% Dislikes
नई दिल्ली (राजेश शर्मा)- देश व राज्य की सरकारों को लाखों-करोड़ों का टैक्स देने वाले व्यापारी को जब तक मूलभूत सुविधाएं और सुरक्षित माहौल नहीं मिलेगा तो भला वो कैसे अपने कारोबार को चलाएगा और कैसे अपने को सुरक्षित रख पाएगा।
दिल्ली के पॉश इलाकों में शामिल कमला नगर के A ब्लॉक की मार्केट दिल्ली की सबसे पुरानी मार्केटों में से एक है यहां पर कारोबार करने वाले अधिकतर व्यापारियों की तीन पीढ़ियाँ शामिल है लेकिन इन दिनों हालात ये हो चुके हैं कि यहां पैदल चलने के रास्ते नहीं बचे, अधिकतर फुटपाथ व पटरियां टूट रही हैं,, दुकानों के पास बने गटर जाम हैं और सड़क पर चलती गाड़ियां यहां बने गड्ढों में हिचकोले खाती रहती है, दुपहिया वाहन चालक अक्सर कई प्रकार की समस्याओं से दो चार होते हैं।

यहां फुटपाथों पर दुकानों के सामने बेवजह खड़े MTNL फोन के खंबे और उन पर लटकती तारों के गुच्छे एक तरफ स्वच्छ भारत अभियान को मुंह चिढ़ाती नजर आती हैं वहीं दूसरी और A ब्लॉक मार्केट के गोल चक्कर के पास असामाजिक तत्वों के छुपने की वजह बन रहे MTNL विभाग द्वारा दशकों पहले बनाए गए पिलर, जो आज किसी काम के नहीं रह गए हैं ये इन दिनों खंडहर की शक्ल में भद्दे हो चुके हैं और अपने पीछे असामाजिक तत्वों को छिपने का माध्यम बन चुके हैं।
इन तमाम समस्याओं पर नेशनल थॉटस् के संवाददाता द्वारा जब A ब्लॉक मार्केट के प्रधान अनिल कुमार सिंगल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ये तमाम समस्याएं यहां के कारोबारियों के लिए आए दिन सिरदर्द बनी रहती हैं , संबंधित विभागों को हम कई बार लिख चुके हैं और उनसे मिलते भी हैं। लेकिन समस्याएं का समाधान आज तक नहीं हुआ, हमें केवल आश्वासन ही मिलता है। कारोबारियों की समस्याओं को दूर करने में अधिकारी रुचि नहीं दिखाते, अधिकारियों की इस बे रूखी से आज सभी व्यापारी परेशान हैं, क्षेत्र में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है।
चोरों द्वारा आए दिन किसी न किसी दुकान के ताले तोड़ कर लाखों की चोरी कर ली जाती है, प्रशासन आँखे मूंद कर बैठा रहता है, दो दिन पूर्व ही क्षेत्र के कोलापुर रोड़ पर वी.एम ज्वैलर्स के सुबह 5 से 6 बजे के बीच स्टर तोड़ कर लाखों की चोरी को अंजाम दिया गया, जिससे यहां के व्यापारियों में खौफ का माहौल बना हुआ है।
मार्केट एसोसिएशन के पूर्व प्रधान ए.डी. कुकरेजा ने बताया कि आज नई मार्केट को डेवलप करने के लिए तो सरकारें ध्यान देरही हैं, लेकिन पुरानी एतिहासिक मार्केट को धीरे-धीरे खत्म किया जा रहा हैं। आज पुरानी मार्केटों में कारोबार करना आसान नहीं रह गया है।
जब व्यापारी को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलेंगी तो कारोबार कैसे होगा। क्षेत्र मे पुलिस पैट्रोलिंग बढ़ाने की जरूरत है, बे-वजह खड़े MTNL विभाग के खंभों पर लटकती तारे हटा कर यहां होने वाले हादसों को रोका जाए, नालियों से पानी निकासी हो और सड़कें गड्ढा मुक्त बने तो क्षेत्र में खरीदारों की आवक बढ़गी और कारोबार में बढ़ोतरी होगी, नहीं तो वह दिन दूर नहीं जब हमारी पारंपरिक मार्केट में धीरे-धीरे यहां कारोबार चौपट हो जाएगा।