You Must Grow
India Must Grow

NATIONAL THOUGHTS

A Web Portal Of Positive Journalism 

There is a huge jump in the prices of tomatoes and other vegetables across the country, the public is in a bad condition

देश भर में टमाटर समेत अन्य सब्जियों के दामों में भारी उछाल, जनता का मंगाई से बुरा हाल

Share This Post

नई दिल्ली (नेशनल थॉट्स)-  देशभर में आसमान छू रही टमाटर की कीमतों पर दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में बवाल मचा हुआ है, जनता परेशान है। जो टमाटर कुछ दिन पहले तक 40-50 रुपये में मिल रहा था,आज उसकी कीमतें आसमान छु रही हैं।  टमाटर की कीमतों 150 से 180 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई हैं। टमाटर के साथ-साथ अन्य सब्जियों की कीमतों में उछाल आया है।
केवल दिल्ली ही नहीं श्चिम बंगाल में भी सब्जियों की कीमतें आसमान छू रही हैं यहां हरी मिर्च व टमाटर के दामों में पिछले एक पखवाड़े में 200 प्रतिशत से अधिक की भारी वृद्धि देखी गई है। टमाटर के अलावा अन्य सब्जियों की कीमतों में 30 से 50 फीसदी के दाम बढ़ने से लोगों की परेशानियां कम नहीं हैं। पश्चिम बंगाल वेंडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल डे ने कहा कि अत्यधिक गर्मी और बारिश की कमी के कारण कीमतों में वृद्धि हुई है।

जानकारों का मानना है कि कहीं गर्मी तो कहीं बारिश से 
फसल प्रभावित हो रही हैं ,इसलिए  कीमतें बढ़ रही हैं।
क्योकि “फसलें सूख गई हैं और मुरझा गई हैं, जिससे सब्जियों की कमी हो गई है। लेकिन जैसे ही मानसून आएगा वैसे ही सब्जियों के दामों में कमी होना शुरू हो जाेएगा।  क्योंकि मानसून की बारिश से फसलों के पुनर्जीवित करने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *