50% LikesVS
50% Dislikes
नई दिल्ली (नेशनल थॉटस )- मोदी सरकार के ताजा बजट पर सभी लोग अपनीृ-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं , कोई खुश है तो कोई मायूस दिख रहा है वहीं राजनीतिक लोग इसे आने वाले चुनावों से प्रभावित बजट बतारहे हैं।
इस कड़ी में फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया है कि आज का बजट देश में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग को बढ़ावा मिलेगा इससे रोजगार बढ़ेगा।
7 लाख तक कर में छूट बड़ी राहत
लेकिन सरकार को इंस्पेक्टर राज पर भी लगाम लगानी चाहिए,इसके अलावा जो भी व्यक्ति उद्योग लगाए उसमें उसे उद्योग शुरू करने के लाइसेंस से लेने के लिए जगह-जगह पटकना ना पड़े।
कुल मिला कर इस बजट से युवा, महिला, किसान, उद्यमी मजदूर सभी वर्गों को बजट का फायदा होगा। 7 लाख तक कर में छूट मध्यम और नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ी राहत है।