कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य : इस नेटवर्क के लिये अवसरों का सृजन, भारत में इस सेक्टर के और विश्वस्तर पर इसके योगदान की क्षमता में विकास के लिये सहयोग करना है। इसे मद्देनजर रखते हुए पीएलआई प्रतिभागियों, स्टार्ट-अप, एमएसएमई, नवोन्मेषी उद्यमियों, अनुसंधान एवं विकास सुविधाओं, इंक्यूबेटर, सरकारी व निजी अस्पतालों, उद्योग जगत, अकादमिक जगत, अनुसंधान संस्थानों, निवेशकों, राज्य सरकारों, मेड-टेक पार्कों जैसे हितधारकों को साथ लाया जायेगा। इसमें प्रमुख सरकारी अधिकारियों का भी सहयोग लिया जायेगा, ताकि इस सेक्टर को तेजी से आगे बढ़ाया जा सके।
भारत में चिकित्सा उपकरण सेक्टर का मौजूदा बाजार अनुमानतः 11 अरब अमेरिकी डॉलर है। भारत में इस सेक्टर की विकास-स्थिति पिछले दशक के मद्देनजर चक्रवृद्धि वार्षिक विकास दर (सीएजीआर) का 10-12 प्रतिशत है। इसमें यह क्षमता है कि 2030 तक यह 50 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच सकती है। प्रस्तावित एक्सपो दुनिया के सामने चिकित्सा उपकरण इको-सिस्टम का पूरा परिदृश्य प्रस्तुत करेगा तथा भारतीय चिकित्सा-प्रौद्योगिकी सेक्टर को ब्रांड के रूप में प्रदर्शित करेगा।
नेशनल मेड-टेक एक्सपो 2023 का विवरण इस लिंक पर उपलब्ध है :
http://www.indiamedtechexpo.