कोरोना मरीजों के बेहतर इलाज में इस्तेमाल आने वाली Tocilizumab को मिली इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी
Share This Post
नेशनल थॉट्स ब्यूरो : देश में कोरोना के नए मामलों की संख्या में लगातार इजाफा देखा जा रहा है | ऐसे में स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा वर्तमान स्थिति को देखते हुए अहम कदम उठाए जा रहे है और इसी के साथ विशेषज्ञों ने भी तीसरी लहर के खतरे की आशंका जताई है | इसीलिए सरकार बचाव के उपायों को बढ़ाने में लगी हुई है | यही वजह है कि बीते कुछ दिनों से देश भर में वैक्सीनेशन की रफ्तार को भी बढ़ा दिया गया है | बढ़ते कोरोना मामलों के बीच अब एक बेहद अहम खबर सामने आ रही है | DCGI ने अस्पताल में भर्ती अडल्ट्स के कोविड-19 के इलाज के लिए भारत में टोसिलिजुमैब के जेनेरिक वेरिएंट के लिए इमरजेंसी इस्तेमाल (EUA) को मंजूरी दे दी है | मंजूरी के बाद अब अस्पताल में भर्ती वयस्कों में कोरोना के इलाज के लिए जेनेरिक दवा टोसिलिजुमैब का इस्तेमाल डॉक्टर कर पाएंगे |
कंपनी ने बयान में कहा कि ये दवा ऐसे मरीजों पर इस्तेमाल की जा सकेगी, जो सिस्टेमैटिक कॉर्टिकोस्टेरॉइड, जरूरी सप्लीमेंट ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और एक्स्ट्राकॉरपोरेल मेम्ब्रेन ऑक्सीजेनेशन पर हैं | कंपनी ने देश मेंटोसीलिज़ुमैब (टोसीरा) की मंजूरी पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह हमारी तकनीकी क्षमताओं और COVID देखभाल के लिए प्रासंगिक महत्वपूर्ण चिकित्सा पद्धति लाने की प्रतिबद्धता को दिखाता है | हम समान वितरण सुनिश्चित करने के लिए सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे |
समय को देखते हुए बेहद जरूरी थी यह मंजूरी
हेटेरो ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. बी पार्थसारधी रेड्डी ने कहा कि टोसिलिजुमैब की दुनिया में कमी को देखते हुए भारत में बेहतर सप्लाई के लिए यह अनुमोदन बेहद जरूरी है | TOCIRA (Tocilizumab) का मार्केटिंग उसकी सहयोगी कंपनी ‘Hetero Healthcare’ भारत में करेगी | इसके मजबूत नेटवर्क के जरिए पूरे देश में इसे बेहतर करने के लिए लगातार काम किया जाएगा | हेटेरो की बायोलॉजिक्स यूनिट ‘हेटेरो बायोफार्मा’ हैदराबाद में अपनी बायोलॉजिक्स फैसिलिटी में इस दवा का प्रोडक्शन करेगी | टोसीरा बायोसिमिलर का वर्जन है और सितंबर के अंत तक देश में उपलब्ध होगी |