- देश में बीते दिन 41,965 नए कोरोना केस आए और 460 कोरोना संक्रमितों की हुई मौत
देश में बीते दिन कोरोना ने 41,965 नए कोरोना केस आए और 460 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई. वहीं 24 घंटे में 33,964 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 7541 एक्टिव केस बढ़ गए थे. बीते दिन रिकॉर्ड 1.33 करोड़ टीके लगाए गए | केरल की बात करें तो यहां कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 32,803 नए मामले और 173 मौतें दर्ज की गई | बीते दिन की बात करें तो 30,203 मामले सामने आए थे और 115 लोगों की मौत हो गई थी | बता दें कि भारत के दो राज्य केरल और महाराष्ट्र में अभी सबसे अधिक पॉजिटिविटी रेट है | केरल के सात जिले (एर्नाकुलम, त्रिशूर, कोझिकोड, पलक्कड़, कोल्लम और कोट्टायम) में रोजाना 2000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं |
- दिल्ली-NCR में कल टूटा था 19 साल का रिकॉर्ड, तेज बारिश जारी, जगह-जगह ट्रैफिक जाम
- हाईकोर्ट ने कहा- गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करे सरकार
गाय को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बड़ी टिप्पणी की है। कोर्ट ने कहा है कि गोरक्षा को किसी भी धर्म से जोड़ने की जरूरत नहीं है। गाय इस देश की संस्कृति है और इसकी सुरक्षा हर किसी की जिम्मेदारी है। गाय को अब एक राष्ट्रीय पशु घोषित कर देना चाहिए। केंद्र को इस पर विचार करने की जरूरत है। कोर्ट ने कहा कि सरकार को संसद में बिल लाकर इस पर कानून बनाना चाहिए ताकि गौ माता सुरक्षित रहे वा किसी भी दूसरे व्यक्ति का आहार ना बने |
- तालिबान समर्थकों को नसीरुद्दीन शाह की नसीहत
एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने तालिबान का समर्थन करने वाले भारतीय मुस्लिमों पर निशाना साधा हैं। उन्होंने बुधवार को एक वीडियो के जरिए हिंदुस्तानी इस्लाम और दुनिया के बाकी हिस्सों के इस्लाम के बीच फर्क बताया। शाह ने सवाल पूछा है कि तालिबान की पैरवी करने वाले भारतीय मुस्लिम अपने मजहब में सुधार चाहते हैं या पिछली सदियों जैसे वहशीपन के साथ जीना चाहते हैं? उन्होंने सीधे मुंह दो टूक बात कहते हुए कहा कि जो लोग इस समय तालिबान का समर्थन कर रहे है वह मुसलमान नहीं है | हमारे मजहब ने हमें ये नहीं सिखाया |
- महंगाई पर भिड़े राहुल गांधी और संबित पात्रा
महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने हो गए हैं। बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार का घेराव किया तो भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा सरकार के बचाव में उतरे। राहुल ने कहा- GDP का मतलब गैस, डीजल, पेट्रोल हो गया है। सरकार का बचाव करते हुए संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी GDP की गलत परिभाषा बताकर देश को भ्रमित कर रहे हैं।.