- पीएम मोदी के जन्मदिन पर BJP 3 हफ्ते तक चलाएगी ‘सेवा और समर्पण’ अभियान, 5 करोड़ थैंक्यू पोस्ट कार्ड के साथ होंगे कई कार्यक्रम
बीजेपी पीएम मोदी के जन्मदिन यानी आने वाले 17 सितंबर से लेकर अगले तीन हफ्ते यानी 7 अक्टूबर तर अलग-अलग आयोजन करेगी | जिसके तहत 14 करोड़ राशन बैग, देश भर के बूथों में भेजे जाने वाले 5 करोड़ Thank-you Modi Ji पोस्टकार्ड, नदियों को साफ करने के लिए 71 जगहों की पहचान और इसके साथ-साथ पीएम के अबतक के काम और उनके जीवन पर एक सेमिनार आयोजित करेगी |
- अनिल अंबानी की कंपनी को राहत:रिलायंस इंफ्रा को दिल्ली मेट्रो के खिलाफ केस में जीत; हर्जाने के तौर पर 4,500 करोड़ रुपए मिलेंगे
अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर को दिल्ली मेट्रो से कुल 4,500 करोड़ रुपए मिलेंगे। कंपनी ने दिल्ली मेट्रो पर करार तोड़ने का आरोप लगाकर उससे 2,800 करोड़ रुपए की टर्मिनेशन फीस मांगी थी। इस पर DMRC आर्बिट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दिया | सुप्रीम कोर्ट ने आज कंपनी के दावे को सही ठहराया और DMRC को ब्याज और हर्जाना सहित वह रकम लौटाने का आदेश दिया |
- छह सीटों के लिए राज्यसभा उपचुनाव का ऐलान, 4 अक्टूबर को होगा मतदान
चुनाव आयोग छह सीटों के लिए राज्यसभा उपचुनाव आयोजित करेगा – पश्चिम बंगाल, असम, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में एक-एक और तमिलनाडु में दो सीटों पर 4 अक्टूबर को चुनाव होगा | वहीं बिहार में विधानसभा परिषद की सीट के लिए उपचुनाव भी 4 अक्टूबर को ही होगा | 4 अक्टूबर को पुडुचेरी की एक सीट के लिए राज्यसभा चुनाव होगा |