- देश में कोरोना संक्रमण के 31,222 नए मामले, पिछले 24 घंटों में 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को लगी वैक्सीन
भारत में आज कोविड-19 के 31,222 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर देश में अब 3,30,58,843 हो गई है | जबकि 290 मरीजों की मौत के बाद संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 4,41,042 हो गया है | केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि पिछले 24 घंटों में देश भर में संक्रमण से 42,942 लोग ठीक भी हुए हैं, जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 3,22,24,937 हो गई है | स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीज फिलहाल 3,92,864 है, जो कुल मामलों का 1.19 प्रतिशत है | दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.05 प्रतिशत है, जो पिछले 8 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है | जबकि विकली पॉजिटिविटी रेट 2.56 प्रतिशत है, जो 74 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है | स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में रिकवरी रेट अब 97.48 प्रतिशत हो गया है |
- किसानों की महापंचायत, दिल्ली-अंबाला रूट समेत इन जगहों से बचें, देखें ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी
आज किसानों द्वारा मंगलवार को हरियाणा के करनाल जिले में बुलाई गई महापंचायत को देखते हुए अंबाला-दिल्ली हाईवे पर यातायात बाधित होने की संभावना जताई जा रही है | इसी वजह से हरियाणा पुलिस ने रूट डायवर्जन की सलाह दी है | वहीं, दिल्ली पुलिस का कहना है कि खासकर एनएच-44 पर ट्रैफिक जाम हो सकता है | इस वजह से वाहन चालकों को काफी परेशानी उठानी पड़ सकती है | पुलिस ने लोगों को इस रास्ते का इस्तेमाल न करने की सलाह दी है | दरअसल, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक बाहरी दिल्ली या उससे सटे हरियाणा के हिस्सों में वाहनों का दबाव रहने की संभावना है |
- RSS प्रमुख मोहन भागवत बोले- भारत में रहने वाले हिंदू मुस्लिम के पूर्वज एक, अंग्रेजों ने गलत धारणा बनाकर हमें लड़ाया
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने सोमवार को मुंबई में ‘राष्ट्र प्रथम-राष्ट्र सर्वोपारी’ विषय पर एक संगोष्ठी में बोलते हुए कहा कि अंग्रेजों ने गलत धारणा बनाकर हिंदुओं और मुसलमानों को लड़ाया. अंग्रेजों ने मुसलमानों से कहा कि अगर उन्होंने हिंदुओं के साथ रहने का फैसला किया तो उन्हें कुछ नहीं मिलेगा, केवल हिंदुओं को चुना जाएगा और उन्हें एक अलग (राष्ट्र) की मांग करने के लिए प्रेरित किया | आरएसएस प्रमुख ने मुसलमानों से कहा कि भारत से इस्लाम मिट जाएगा | क्या ये हुआ? नहीं, मुसलमान सभी पदों पर आसीन हो सकते हैं | मुंबई में आयोजित मुस्लिम बुद्धिजीवियों के एक कार्यक्रम में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि भारत में रहने वाले हिंदू-मुस्लिम के पूर्वज एक समान हैं |
- काबुल में लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे, महिलाओं ने पहली बार रात में किया प्रदर्शन; पाक के दखल के खिलाफ गुस्सा
अफगानिस्तान में पाकिस्तान के दखल के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट रहा है। काबुल में महिलाओं ने बीती रात पाकिस्तान के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। इसे तालिबान के जुल्मों और पाकिस्तान की घुसपैठ के खिलाफ प्रदर्शन बताया जा रहा है। वैसे तो अफगानिस्तान के अलग-अलग शहरों में महिलाएं पिछले कई दिनों से अपने अधिकारों के लिए प्रदर्शन कर रही हैं, लेकिन काबुल में पहली बार रात में प्रदर्शन हुए हैं। बता दें तालिबान ने पंजशीर की जंग जीतकर पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा होने का दावा किया है। बताया जा रहा है कि तालिबान ने पाकिस्तान की मदद से ये लड़ाई जीती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान के सैनिकों ने तालिबान के मिलकर पंजशीर में रेजिस्टेंस फोर्स के खिलाफ लड़ाई लड़ी है।
- 2 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने वाला दुनिया का पहला देश बना क्यूबा
कोरोनाकाल में अमेरिका, चीन और रूस जैसे देशों को पीछे छोड़ते हुए क्यूबा ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। क्यूबा दुनिया का पहला देश बन गया है, जहां 2 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू कर दिया गया है। यहां अब्दला और सोबराना नाम के 2 कोरोना टीके लगाए जा रहे हैं, दोनों ही क्यूबा ने खुद तैयार किए हैं। इनका बच्चों पर भी क्लिनिकल ट्रायल किया जा चुका है। WHO ने फिलहाल इन्हें मान्यता नहीं दी है।