मेष- राशि कारोबार में कोई नया निवेश हो सकता है। मित्रों का सहयोग भी मिलेगा। माता पिता से वैचारिक मतभेद हो सकता है।
वृष- राशि जेंट्स के क्रोध यांग वाद-विवाद से बचें शैक्षिक कार्यों में सफलता मिलेगी पारिवारिक समस्याएं परेशान कर सकती हैं
मिथुन- मन में निराशा एवं संतोष रहेगा पठन-पाठन में रुचि बढ़ेगी नौकरी में परिवर्तन के अवसर मिल सकते हैं कर परिश्रम अधिक रहेगा मित्रों का सहयोग मिलेगा नौकरी में तरक्की के मार्ग प्रशस्त होंगे
कर्क – आर्थिक लाभ होने के योग , भावनाओं पर काबू रखे ,स्वास्थ का ध्यान रखे ,नौकरी के लिए समय अनुकूल है
सिंह – मानसिक शांति रहेगी पारिवारिक जीवन सुख में रहेगा नौकरी में अफसरों से सद्भाव रखें
कन्या -आशा और निराशा के भाव मन में हो सकते हैं माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें कार्यक्षेत्र में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है
तुला – आत्मविश्वास भरपूर रहेगा पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं
वृश्चिक – सोच विचार कर निवेश करें अच्छा परिणाम मिलेगा ,ससुराल पक्ष से वाद विवाद हो सकता है ,लापरवाही ना करें
धनु – बातचीत में संजय दत्त बरतें वाहन की प्राप्ति हो सकती है स्थान परिवर्तन हो सकता है तनाव से बचें
मकर- मन में निराशा यह संतोष रहेगा व्यर्थ के क्रोध से बचें नौकरी में असंतोष हो सकता है रुके हुए धन की प्राप्ति हो सकती है
कुंभ – कारोबार की स्थिति में सुधार होगा आय में वृद्धि होगी स्थान परिवर्तन संभव है स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें
मीन – आत्मविश्वास में वृद्धि होगी नौकरी में जिम्मेदारी बढ़ सकती है वाणी में कठोरता का प्रभाव रहेगा माता से धन की प्राप्ति होगी
आज का ज्योतिषीय टिप्स
यदि बार-बार व्यवसाय में नुकसान हो रहा है और व्यापार बार-बार बदलना पड़ रहा है तो पांच सोमवार 400 ग्राम साबुत भिगोई हुई मुंग और एक बेलपत्र नंदी को खिलाएं