मेष – आर्थिक मामलो में सफलता मिलेगी व्यवसाय से जुडा सुखद समाचार मिलेगा ,यात्रा का योग है l
वृष – निजी व् व्यवसायी मामलों में अनिर्णय की स्थिति महसूस करने पर उन्हें विलंबित करना उचित है , तुला राशि के लोग से सहयोग मिलेगा l
मिथुन – जीविका के क्षेत्र में प्रगति होगी ,सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी ,किया गया पुरुषार्थ फलदाई होगा l
कर्क – किसी भी प्रकार की क्षति या असफलता को ले कर बाधित ना हों ,नए दृष्टिकोण से पुराणी समस्या का हल निकलेगा l
सिंह – राजनैतिक महत्वाकांक्षा की पूर्ति होगी सांस्कृतिक या राजनैतिक कार्य में व्यस्त रहेंगे आपके गरिमा व्यक्तित्व को प्रशंसा मिलेगी
कन्या- दूसरों के निजी मामले में दखल ना दें लंबी दूरी को यात्रा का संकेत आपके खर्चों में अचानक वृद्धि हो सकती है स्वास्थ्य का ख्याल रखें
तुला तुला- ज्यादा चिंता ना करें समय के साथ सब ठीक हो जाएगा स्वास्थ्य का ध्यान रखें चीजों को व्यवस्थित करें
वृश्चिक- पारिवारिक संबंध मजबूत होंगे दांपत्य जीवन खुशियों से भरा रहेगा ऑफिस का अच्छा माहौल आपको खुश कर सकता है
धनु – आज कोई मित्र या रिश्तेदार आपकी मदद करेगा किसी धार्मिक स्थान पर जाने की संभावना है निजी कार्यों में उलझेंगे
मकर – दोपहर के बाद किसी पुराने दोस्त से मुलाकात दिन को खूबसूरत बनाएगी दिन के कार्यक्रम अच्छे रहेंगे लेकिन तनाव भी देंगे
कुंभ – काम से जुड़ी कोई बड़ी चुनौती आपके सामने आएगी तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे परिवार में मधुरता के साथ विश्वास भी
मीन – किसी कार्य के पूर्ण होने से आप के प्रभाव में वृद्धि होगी मन शांत व प्रसन्न रहेगा आर्थिक योजनाएं सफल सिद्ध होगी