मेष राशि-आज आपका भाई से चल रहा है विरोध शांत होगा किसी को धन उधार देने से बचें बहुत दिनों से रुका हुआ कार्य से पूर्ण होगा। वृष राशि-व्यवसाय में वृद्धि होगी निवेश लाभप्रद रहेगा कानूनी अड़चन दूर होगी। मिथुन राशि बौद्धिक कार्य सफल होंगे शत्रु सक्रिय रहेंगे जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। कर्क राशि जोखिमों जमानत के कार्य को डालें दुखद समाचार मिलने से नकारात्मकता बढ़ेगी। सिंह राशि गज में कमी होगी सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी व्यापार मनोनुकूल चलेगा। कन्या राशि दूर से शुभ समाचार प्राप्त होगा आत्मविश्वास में वृद्धि होगी छोटू दुर्घटना से बचें। तुला राशि व्यवसाय में अप्रत्याशित लाभ का योग है सट्टे वाला ट्री के चक्कर में ना पड़े क्रोध पर नियंत्रण रखें। वृश्चिक राशि अप्रत्याशित खर्चे सामने आएंगे अज्ञात भय और चिंता रहेगी यात्रा सफल हो गई। धनु राशि आर्थिक स्थिति अच्छी बनेगी नेत्र पीड़ा हो सकती है लेन-देन में सावधानी बरतें। मकर राशि सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी आय के स्रोत बढ़ेंगे कार्यप्रणाली में सुधार होगा। कुंभ राशि दूसरे के काम में दखल ना दें कोर्ट कचहरी के कार्य अनुकूल रहेंगे। मीन राशि व्यवसाय ठीक रहेगा मित्र व संबंधी सहायता करेंगे आर्थिक जोखिम ना लें।