मेष – राशि-पारिवारिक कार्य में व्यस्त रहेंगे व्यर्थ की उलझनें रहेंगे स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें।
वृष – राशि शासन सत्ता का सहयोग रहेगा जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा यात्रा पर जा सकते हैं l
मिथुन – राशि किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है शासन सत्ता का सहयोग मिलेगा व्यर्थ की भागदौड़ से बचें l
कर्क – राशि राजनीतिक लोगों को उन्नति के अवसर मिलेंगे नए लोगों से संबंध बनेंगे आर्थिक स्थिति अच्छी होगी l
सिंह – राशि जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा संतान के कैरियर को लेकर चिंता होगी स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें l
कन्या- राशि किया गया निवेश लाभदाई होगा नौकरी पेशा लोगों को अपने क्षेत्र में आगे बढ़ने का योग है सामाजिक सम्मान में वृद्धि होगी पिता से आत्मीयता बढ़ेगी l
तुला – राशि आज किसी धर्म स्थान की यात्रा कर सकते हैं जो विदेश जाने के इच्छुक हैं उनके लिए समय अनुकूल है व्यर्थ के वाद विवाद से बचें l
वृश्चिक- राशि शरीर और मन स्वस्थ रहने से बेचैनी रहेगी क्रोध पर नियंत्रण रखें खर्च बढ़ सकता है
धनु – राशि किसी नए व्यक्ति की और आप आकर्षित होंगे सार्वजनिक जीवन में प्रतिष्ठा और सम्मान प्राप्त कर सकेंगे दांपत्य जीवन सुखमय होगा l
मकर- राशि आज आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा व्यापार धंधे में अच्छे लाभ का योग है आपको कानूनी मामलों से दूर रहना चाहिए l
कुंभ – राशि प्रवास यात्रा में भीगना सकता है मनोवांछित कार्य पूरा ना होने पर हताशा और बेचैनी उनको करेंगे संतान के स्वास्थ्य पढ़ाई की चिंता सताएगी
मीन- राशि माता की तबीयत खराब हो सकती है पारिवारिक कठिनाई आपके मन को भयभीत कर देंगे वाहन के दस्तावेज संभाल कर साथ लेकर चलें।