विक्रम संवत 2078 शके 1943, उत्तरायण, शिशिर ऋतु, फाल्गुन मास की अमावस्या 23 बजकर 35 मिनट तक तत्पश्चात प्रतिवदा, शतभिषा नक्षत्र रात्रि 2 बजकर 21 मिनट तक तत्पश्चात पूर्वाभाद्रपद, शिव योग 8 बजकर 09 मिनट तक तत्पश्चात सिद्धि योग, कुम्भ में चंद्रमा |
आज का ज्योतिषीय टिप्स
जब हर तरफ से नुकसान ही नुकसान हो रहा हो तो बुद्ध का उपाय करें। बुधवार को गाय को हरा चारा दें | हिजड़े को हरी साड़ी या हरी चूड़ियाँ दें |
जब हर तरफ से नुकसान ही नुकसान हो रहा हो तो बुद्ध का उपाय करें। बुधवार को गाय को हरा चारा दें | हिजड़े को हरी साड़ी या हरी चूड़ियाँ दें |
आज का राशिफल
मेष – परिवार का साथ मिलेगा । संतान की ओर से सुखद समाचार मिल सकता है। स्थान परिवर्तन का योग बन रहा है। जीवन साथी के साथ नोंक-झोक हो सकती है।
वृष – परिवार की जिम्मेदारी बढ़ सकती है। मित्रों का सहयोग मिलेगा। कारोबार की स्थिति में सुधार होगा | आत्म विश्वास में कमी रहेगी।
मिथुन – मानसिक शांति के लिए प्रयास करें | नौकरी में अफसरों का सहयोग मिलेगा। परिश्रम की अधिकता रहेगी। रहन-सहन कष्टदाई रहेगा।
कर्क – मन में निराशा एवं असन्तोष से बचे । परिवार का साथ रहेगा। अपनी भावनाओं को वश में रखें। कुछ पुराने मित्रों से से पुनः सम्पर्क
हो सकता है।
हो सकता है।
सिंह – मन प्रसन्न रहेगा । शैक्षिक कार्यो में मन लगेगा | किसी राजनेता से भेंट हो सकती है। पिता को स्वास्थ्य विकार हो सकता है।
कन्या – पारिवारिक जीवन कष्टमय हो सकता है | खर्चों के प्रति सचेत रहे | नौकरी में तरक्की के अवसर मिल सकते है। परिवार की समस्या परेशान कर सकती हैं।
तुला – पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा । पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखे। सन्तान की ओर से सुखद समाचार मिल सकता है।
वृश्चिक – लाभ के अवसर मिलेगे। जीवन साथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। मान-सम्मान में वृद्धि होगी | लाभ के अवसर मिलेंगे |
धनु – धार्मिक कार्य से अतिरिक्त ऊर्जा प्राप्त होगी | मन में निराशा एवं असंतोष के भाव रहेंगे | व्यर्थ के विवादों से दूर रहने का प्रयास करें।
कुम्भ – जीवन साथी का साथ मिलेगा । नौकरी में कोई आतरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती हैं । रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे |
मकर – शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में आशातीत सफलता प्राप्त होगी। परिवार की समस्या परेशान कर सकती है। यथोचित परिश्रम के बाद भी सफलता संदिग्ध है |
कुम्भ – जीवन साथी का साथ मिलेगा । नौकरी में कोई आतरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती हैं । रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे |
मीन – रचनात्मक प्रयास फलीभूत होंगे | आर्थिक मामलों में जोखिम न उठायें। बुद्धि कौशल से किये गये कार्य में सफलता मिलेगी।