दरअसल इंसान अपनी समझदारी से अमीर और महान बनता हैं न की सिर्फ पढ़ाई करने से | वो जब तक knowledge का अपने जीवन में use नहीं करता तब तक उसके जीवन में कोई भी बदलाव नहीं आने वाला | सब लोगों के अपने अपने सपनें होते हैं , सबके अपने अपने लक्ष्य होते हैं , सबके अपने अपने संघर्ष होते हैं |
“कुछ इंसान संघर्ष करते हैं नौकरी करने के लिए ,
और कुछ इंसान संघर्ष करते हैं नौकरी देने के लिए ” ||
वहीं दूसरी तरफ वो इंसान जो एक बार सफल होने के बाद फिरसे लक्ष्य बनाता हैं और उस लक्ष्य को पाने के लिए सीखता हैं संघर्ष करता हैं , वो आगे बढ़ता रहता हैं और उन लोगों से काफी आगे निकल जाता हैं जो लोग सीखना बंद कर देते है |
इसलिए बुद्धिमान बनिये, हमेशा सीखते रहिये कभी ये ना कहें की आप सब कुछ जानते हैं |
पढ़ाई क्यों करनी चाहिए
हमारे आस पास रहने वाले काफी लोग गरीब हैं बेरोज़गार हैं जानते हो क्यों ? क्योंकि वो सब अपने बचपन में एक रेस में शामिल हो गए थे
पढ़ाई करों , अच्छे नंबर के लिए पढ़ाई करो , नौकरी के लिए पढ़ाई करो, समझ में कुछ आये या न आये पर नंबर अच्छे आने चाहिए | और अब उनके बच्चे हो गए हैं तो उनसे भी वो यही सब कहते हैं मन लगाकर पढ़ाई करो , अच्छे नंबर के लिए पढ़ाई करो |
असल में लोगों को ये पता ही नहीं होता हैं कि पढाई की ही क्यों जाती हैं वो बस रेस में भागते जा रहे हैं बिना सोचे बिना समझें ताकि दूसरा कोई उनसे आगे ना निकल जाये |
पढ़ाई का असल मकसद लोगों को लगता हैं नौकरी लगना हैं | जबकि ऐसा नहीं हैं |
पढ़ाई का असली मकसद आपकी मानसिक शक्ति को बढ़ाना होता हैं , आपको बुद्धिमान बनाना होता हैं ताकि किसी भी तरह की कठिनाइयों में आप सही फैसला ले सके उस समस्या से निकलने के लिए |
पर इंसान पढ़ाई करके educated तो हो जाता हैं पर वो बुद्धिमान नहीं बन पाता |
अब आप कहोगे की educated person यानि पढ़ा लिखा आदमी ही तो बुद्धिमान होता हैं | अगर आप ये सोचते हैं तो गलत सोचते हैं |
क्योंकि educated person वो हैं जो अच्छे नंबर लाकर एक अच्छी डिग्री ले लेता हैं जबकि बुद्धिमान वो होता हैं जिसने जो शिक्षा हासिल की हैं उसे अपनी लाइफ में उपयोग करता हैं |
क्या आपको मेरी बात समझ में आ रही हैं ? अगर हां तो कमेंट करके मुझे जरूर बताना |
यही मकसद होता हैं शिक्षा का की आप अपने जीवन में आने वाली परेशानियों में सही निर्णय ले सके |
और आपको एक बात बता दू डिग्री की जरूरत दूसरे के यहां नौकरी करने के लिए पड़ती हैं नौकरी देने के लिए किसी भी डिग्री की जरूरत नहीं होती |
इसलिए इंसान को बुद्धिमान बनने के लिए पढ़ना चाहिए ना की सर्फ नंबर और डिग्री के लिए |