TOP 2 BUSINESS NEWS : व्यापारियों की सरकार से मांग, गोल्ड पर इंपोर्ट ड्यूटी 7.5% से करें 4, पढ़ें मुख्य खबरें
Share This Post
व्यापारियों ने एक बार फिर उठाई गोल्ड पर इंपोर्ट ड्यूटी घटाने की मांग, लगता है 7.5% करवाना है 4
छोटे व्यापारियों, रत्न और आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (GJEPC) ने आगामी आम बजट के आने से पहले सरकार से सिफारिश की है | उन्होंने सोने पर आयात शुल्क 7.5 फीसदी से घटाकर चार फीसदी करने का आग्रह किया है | इसके साथ ही परिषद ने इस क्षेत्र के लिए विशेष पैकेज देने की मांग भी की |
GJEPC ने अपनी बजट पूर्व सिफारिशों में कटे और पॉलिश किए गए हीरो और रत्नों पर आयात शुल्क 7.5 फीसदी से घटाकर 2.5 फीसदी करने का सुझाव दिया है | परिषद ने एक बयान में कहा, ‘‘अगर (सोना को) चार फीसदी शुल्क दर पर आयात किया जाता है… तो 500 करोड़ रुपए के बजाय 225 करोड़ रुपए की कार्यशील पूंजी ही अवरुद्ध होगी |
चीनी की बढ़ी मांग, मील मालिकों और व्यापारियों को हुआ फायदा, 4 गुना तेजी के साथ एक्सपोर्ट बढ़कर 17 लाख टन पहुंचा
चीनी उद्योग के संगठन इस्मा (ISMA) ने कहा है कि अक्टूबर-दिसंबर की अवधि के दौरान देश का चीनी निर्यात लगभग चार गुना होकर 17 लाख टन पर पहुंच गया | इस वृद्धि का कारण विदेशों से मांग का बढ़ना है | अब तक चीनी मिलों द्वारा निर्यात के लिए 38-40 लाख टन का अनुबंध किया गया है |
151.41 लाख टन चीनी का उत्पादन
भारतीय चीनी मिल संघ (इस्मा) ने कहा कि देश ने चालू विपणन वर्ष 2021-22 में एक अक्टूबर, 2021 से 15 जनवरी, 2022 की अवधि के बीच 151.41 लाख टन चीनी का उत्पादन किया है, जबकि पिछले विपणन वर्ष की समान अवधि में 142.78 लाख टन चीनी का उत्पादन किया था |