TOP 3 BUSINESS NEWS : शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी, अडाणी का मास्टर प्लान, पढे मुख्य खबरें
Share This Post
शेयर बाजार : 400 पॉइंट्स की भारी गिरावट, सेंसेक्स 58 हजार के नीचे पहुंचा
भारतीय घरेलू बाजार में उठापटक का दौर जारी है | शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन भी गिरावट है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 400 पॉइंट्स की गिरावट के साथ 57,900 पर पहुंच गया है। बैंकिंग और टेक्नोलॉजी शेयर्स में गिरावट है। बजाज फाइनेंस आज भी 2% टूटा है। सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से केवल 7 शेयर्स बढ़त में हैं जबकि बाकी 23 गिरावट में हैं।
अडाणी का मास्टर प्लान, दुनिया की सबसे बड़ी बिजली खरीद डील!
अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड देश की रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कंपनी है | कंपनी सोलर पावर प्रोजेक्ट में काम करती है | अडाणी ग्रीन एनर्जी ने ने Solar Energy Corporation of India (SECI) के साथ बड़ा करार किया है | इसके तहत कंपनी 4,667 मेगावाट ग्रीन पावर सप्लाई करेगी | कंपनी का कहना है कि ये दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी बिजली खरीद डील है |
आनंद राठी वेल्थ का शेयर 9.4 फीसदी प्रीमियम पर हुआ लिस्ट, लिस्टिंग के बाद 3.50 फीसदी टूटा स्टॉक
नॉन-बैंक म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर और वेल्थ सॉल्यूशंस फर्म आनंद राठी वेल्थ की शेयर बाजार अच्छी शुरुआत हुई | आज आनंद राठी वेल्थ का शेयर बीएसई पर 9.46 फीसदी प्रीमियम के साथ 602.50 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर शेयर 600 रुपये पर लिस्ट हुआ | कंपनी का इश्यू प्राइस 550 रुपये प्रति शेयर था |