Top news: पीर मौलवी बनकर घर में घुसता था, भारतीय युवाओं को जिहादी बना रहा था
Share This Post
दिल्ली समेत देश के कई शहरों में आतंकी हमले की साजिश रच रहे आतंकी मोहम्मद अशरफ न केवल देश में आतंकी वारदातों को अंजाम दे रहा था तबकि वह धर्म के नाम पर भारतीय युवाओं को जिहादी बना रहा था। वह पीर मौलवी बनकर घर में घुसता था। बताया जा रहा है कि वह भारत के दर्जनों युवकों को जेहादी बना चुका है।
ये भी कहा जा रहा है कि आतंकी ट्रेनिंग के लिए काफी युवाओं को पाकिस्तान भेज चुका है। स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसने पीर मौलवी का चौला ओढ़ा हुआ था। वह कुरान की आयतें पढ़ता था और लोगों को इलाज करने का दावा करता था। उसने युवकों को जेहादी बनाने के लिए जादू-टोना का काम भी सीखा था।