YOU MUST GROW INDIA MUST GROW

National Thoughts

A Web Portal Of  Positive Journalism

Traders of Sadar will celebrate black day on February 8 in protest against sealing

सीलिंग के विरोध में सदर के व्यापारी 8 फरवरी को मनाएंगे काला दिवस

Share This Post

50% LikesVS
50% Dislikes
नई दिल्ली (नेशनल थॉट्स) – सदर बाजार के जटवाड़ा में बीते माह एमसीडी द्वारा 19 दुकानों को सील किया गया था, जिसके बाद यहां के कारोबारियों का कारोबार बंद पड़ा है, व्यापारियों ने सीलिंग खुलवाने के लिए विभिन्न सरकारी विभागों, मंत्रियों के पास फरियाद लगाई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। व्यापारी लगभग एक माह से तमाम परेशानियों से जूझ रहा है।
एमसीडी के खिलाफ पुल मिठाई पर लगातार धरने पर बैठे सदर के व्यापारी सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए तमाम तरह से विरोध कर रहे हैं कभी पैदल मार्च , कभी थाली बजाकर , कभी  पुतला जलाकर विरोध किया गया। इसी कड़ी में 8 फरवरी को भी सदर के व्यापारी काला दिवस मनाते हुए बाइक रैली निकाल कर  MCD का विरोध करेंगे।
 
बाइक रैली निकाल कर करेंगे MCD का विरोध 
 
इस संबध में  फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा एवं अध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने विभिन्न ट्रेड एशोसिएशनों के पदाधिकारी, सभी संस्थाओं के अध्यक्ष महामंत्री से आग्रह किया है कि वो बुधवार सुबह 11.30 बजे पुल मिठाई जटवाड़ा पर इकट्ठे हों और जटवाड़ा में बीते दिनों सील हुई 19 दुकानों के विरोध में होने वाली बाइक रैली में शामिल हो कर व्यापारियों की एकजुटता का परिचय दें।
कारोबारियों से जुड़ी सभी संस्थाओं के पदाधिकारी बनेंगे सहभागी
 
हम लोग सब का साथ सब का सहयोग मोटर साइकिल रैली निकाल कर काला दिवस के रूप में प्रचण्ड रूप व्यापारी प्रदर्शन होगा यह रैली महारानी अवंतिका बाई चौक जटवाड़ा से आजाद मार्केट से होते हुए बहादुरगढ़ रोड़ मनोहर लाल रोड, से बारा टूटी चौक व कुतुब रोड चौक तेलीवाड़ा से होती हुई जटवाड़ा में आकर संपन्न होगी। इस मौके पर फेस्टा के कन्वेनर पवन कुमार वाइस चेयरमैन राजकुमार सपरा, पवन खंडेलवाल, राजकुमार सभी महामंत्री राजेंद्र शर्मा, कमल कुमार, सतपाल सिंह आनंद, सुधीर जैन समेत सभी वरिष्ठ उपाध्यक्ष,सचिव संगठन मंत्री सहभागी बनेगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खबरें और भी है