संसद की कार्यवाही आज फिर बाधित रही जब कांग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीआर अंबेडकर पर दिए गए बयान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने अमित शाह से इस्तीफा और माफी की मांग की, वहीं बीजेपी ने कांग्रेस पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया।
कांग्रेस का विरोध और ‘जय भीम’ के नारे
कांग्रेस और विपक्षी सांसदों ने संसद के भीतर अंबेडकर की तस्वीरें लीं और ‘जय भीम’ के नारे लगाए। इस दौरान, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पत्रकारों से बात करते हुए अमित शाह पर संविधान निर्माता का अपमान करने का आरोप लगाया और उनके इस्तीफे की मांग की। खड़गे ने कहा कि जब अमित शाह अंबेडकर का नाम ले रहे थे, तो उन्होंने कहा था, “जितनी बार आप अंबेडकर का नाम लेते हैं, उतनी बार भगवान का नाम लेते तो आपको स्वर्ग में जगह मिल जाती।”
विवाद की शुरुआत
यह विवाद तब बढ़ा जब अमित शाह ने राज्यसभा में संविधान पर बहस का जवाब देते हुए कहा कि अंबेडकर का नाम लेना कांग्रेस के लिए एक फैशन बन गया है। शाह ने कटाक्ष करते हुए कहा, “अब एक फैशन हो गया है – अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर। अगर इतने बार भगवान का नाम लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।”
कांग्रेस ने इस बयान को बीआर अंबेडकर का अपमान करार दिया और सरकार से स्पष्टीकरण की मांग की है।